रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज फिर 184 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जबकि 49 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है. प्रदेश का हॉटस्पॉट बने रायपुर में सर्वाधिक मरीज मिल रहे हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 4265 हो गई है, जिसमें से 3202 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. जबकि 1044 एक्टिव मरीज हैं. अब तक 19 लोगों की कोरोना महामारी से मौत हो चुकी है.

राज्य कोरोना कंट्रोल एंड कमांड सेंटर ने मिली जानकारी के मुताबिक आज कुल नए 184 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. जिसमें से रायपुर में 87, राजनांदगांव 26, दुर्ग 25, मुंगेली 9, गरियाबंद 8, धमतरी 7, बेमेतरा- कबीरधाम 4-4, बिलासपुर 3, बलौदाबाजार 2, बालोद-महासमुंद-रायगढ़-जांजगीर-चांपा-सरगुजा-कोरिया-जशपुर-नारायणपुर-गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1-1 मरीज मिले है. जिन्हें अस्पताल में अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया जारी है.

देखिए जिलेवार आंकड़े-