स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट क्रिकेट जारी है अभी दो दिन का खेल हुआ है, और दो दिन के खेल में अबतक इस मैच के हीरो मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा ही हैं क्योंकि दोनों ही बल्लेबाजों ने ऐसा कमाल किया है जो अरसे तक याद किया जाएगा.
भारतीय टीम की ओर से पहली बार मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी बनाई गई थी इस मैच में जितनी नजर रोहित शर्मा पर थी उतनी ही नजर मयंक अग्रवाल के खेल पर भी सबकी थी, और मयंक अग्रवाल ने ऐसी पारी खेल दी, कि वो उनके क्रिकेट करियर, और भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए यादगार साबित हो गया.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में मयंक अग्रवाल ने 215 रन की पारी खेली, जिसमें 371 गेंद का सामना किया, और 23 चौके और 6 सिक्सर उड़ाए.
मयंक अग्रवाल का इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में ये पहला दोहरा शतक है, इसके साथ ही अपना पहला शतक भी पूरा किया जिसे दोहरे शतक में तब्दील कर दिया.
स्टीवन स्मिथ को ऐसे पछाड़ा
अपने इस दोहरे शतक के साथ ही मयंक अग्रवाल ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ को कुछ ऐसे पछाड़ दिया है, दरअसल मौजूदा साल इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में मयंक अग्रवाल ने जो ये 215 रन की पारी खेली, ये मौजूदा साल का इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में अबतक का सबसे बड़ा स्कोर है.
इससे पहले इसी साल अभी हाल ही में एशेज सीरीज में स्टीवन स्मिथ ने 211 रन की पारी खेली थी जो सबसे बड़ा स्कोर था मौजूदा साल का, लेकिन अब मयंक अग्रवाल ने इससे बड़ा स्कोर बनाकर स्टीवन स्मिथ को पछाड़ दिया है.