लखनऊ. बसपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मायावती एक बार फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुनी गईं. कार्यकारिणी की बैठक में देश भर के बसपा के पदाधिकारी, तमाम राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकारिणी के सदस्य शामिल हुए.

इस बैठक में संगठन मजबूती वोट बैंक बढ़ाने सहित विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. मीटिंग में मायावती ने चुनाव जीतने का मूलमंत्र भी दिया. बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती साल 2003 के बाद से लगातार पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी जाती रहीं हैं और इस बार भी उन्हें ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें – सपा प्रमुख की संपत्ति को लेकर BJP ने साधा निशाना, अखिलेश यादव बोले- भाजपा का भ्रष्टाचार, सबका पैसा गए डकार

वहीं बसपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आकाश आनंद का भी कद बढ़ाया गया है. नेशनल कोऑर्डिनेटर के साथ ही चार चुनावी राज्यों के प्रभारी की भी जिम्मेदारी दी गई है. हरियाणा जम्मू कश्मीर झारखंड, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रभारी की जिम्मेदारी आकाश आनंद को मिली है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक