लखनऊ. UP By-Elections 2024: उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (UP By-Elections 2024) को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. इस उपचुनाव की तैयारी को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी है. लोकसभा चुनाव में सुपड़ा साफ होने के बाद बहुजन समाज पार्टी भी अपना खाता खोलने की कवायद में जुटी है. जिसको लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अपनी कमर कस ली है.

दरअसल, बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी उपचुनाव की तैयारियों को लेकर कल यानी रविवार को सुबह 11 बजे बैठक बुलाई है, इस बैठक में बसपा के पदाधिकारियों को बुलाया गया है. इस बैठक में प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे. जहां आगामी विधानसभा चुनाव को मायावती रणनीति बनाएंगी.

मायावती की पार्टी लोकसभा चुनाव में नहीं जीत पाई एक भी सीट

बता दें कि बसपा इस समय महज एक सीट पर ही सिमट गई है. लोकसभा चुनाव 2024 में भी बसपा सुप्रीमो मायावती की बसपा एक भी सीट पर नहीं जीत पाई है. हालांकि साल 2019 में बसपा गठबंधन के साथ चुनाव लड़ी थी और पार्टी को 10 सीटों पर जीत मिली थी.

यूपी में 10 सीटों पर होना है चुनाव

गौरतलब है कि यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव होना है. इनमें सबसे हॉट सीट मिल्कीपुर है. अयोध्या से सटी ये वो सीट है जिसे बीजेपी ने लोकसभा चुनाव का बदला लेने का मैदान बना लिया है. एक तरफ बीजेपी मिल्कीपुर के लिए रणनीति बनाने में जुटी है तो दूसरी तरफ अखिलेश यादव फिर से अयोध्या में बीजेपी को घेरने की तैयारी में हैं.