लखनऊ. देश के कई हिस्सों में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. उत्तर भारत में नदियां उफान पर हैं और बाढ़ ने खूब तबाही मचा रखी है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बाढ़ ने अपना कहर बरपा रखा है. इसके चलते हजारों लोग विस्थापित होने को मजबूर हो गए हैं. बाढ़ का सबसे ज्यादा कहर पंजाब में देखने को मिल रहा है. इस बीच मायावती ने केंद्र और राज्यों की सरकार से राहत और बचाव कार्य को व्यापक करने की अपील की है.

‘देश के विभिन्न राज्यों में भी खासकर पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, असम आदि इन राज्यों में भारी बरसात व भूस्खलन आदि के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ से हो रही व्यापक जान-माल व पशुधन की तबाही तथा गुरुग्राम व नोएडा आदि जैसे शहरी इलाकों में भी भारी जल भराव आदि की समस्याओं से करोड़ों परिवारों को जबरदस्त कठिनाईयों व आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ रहा है.’

इसे भी पढ़ें : ‘पहले इस्तेमाल करो, फिर बर्बाद करो’… अखिलेश बोले- भाजपा ने अपने राजनीतिक सहयोगियों की जो दुर्गति की है, उससे वो अपने समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं बचे

‘ऐसे में मानवता-इन्सानियत के नाते लोगों का पीड़ितों की राहत सहायता के लिये बड़े पैमाने पर स्वतः आगे आने की ख़बरें और तस्वीरें काफी संतोष देने वाली अच्छी खबर है, किन्तु ऐसे बुरे हालात में केन्द्र व सम्बंधित राज्य सरकारों को जनता के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाने के साथ-साथ मानवतावादी आचरण भी अपनाते हुये सभी पीड़ित परिवारों को हर प्रकार की मदद के लिये तत्काल ज़रूर आगे आना चाहिये.’

‘इसके साथ ही सरकारों को आगे के लिए सभी जरूरी बुनियादी जन सुविधाओं पर लगातार समुचित ध्यान देना होगा, ताकि जन समस्यायें हर वर्ष प्रभावित व जटिल ना हों तथा आम जनजीवन व खासकर करोड़ों किसानों, गरीबों, मजदूरों एवं अन्य मेहनतकश लोगों की रोजी-रोटी अत्याधिक प्रभावित ना हो.’