लखनऊ. यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है. संभावना जताई जा रही है कि केंद्र सरकार मानसून सत्र के दौरान संसद में यूनिफॉर्म सिविल कोड पेश कर सकती है. इसको लेकर विपक्षी पार्टी विरोध कर रही है. कई दलों की ओर से प्रतिक्रिया आ रही है. इस बीच बसपा प्रमुख मायावती ने भी लखनऊ में बयान जारी कर इसपर पार्टी का पक्ष रख दिया है. मायावती ने नए संसद भवन के उद्घाटन के समर्थन के बाद अब यूनिफार्म सिविल कोर्ड का समर्थन किया है, लेकिन लागू करने के तरीके का विरोध करेंगी.

बता दें कि नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर भी जमकर विवाद हुआ था. सभी विपक्षी पार्टी ने भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू से कराने की मांग कर रही थी. सभी विपक्षी दल इस उद्घाटन का विरोध कर रहे थे, लेकिन बसपा की अध्यक्ष मायावती ने इसका समर्थन किया था. अब यूसीसी को लेकर भी मायावती ने अपना समर्थन दे दिया है.

इसे भी पढ़ें – मोदी सरकार के समर्थन में उतरीं मायावती, नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने पर विपक्ष को कही ये बड़ी बात…

बता दें कि नए संसद भवन के उद्घाटन के समय भी बसपा प्रमुख मायावती अब मोदी सरकार के समर्थन में उतर गई थीं. उन्होंने नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने पर विपक्ष को खरी-खरी भी सुनाई थीं. मायावती ने कहा था कि ‘इसको आदिवासी महिला सम्मान से जोड़ना अनुचित है.’ इसके बाद बसपा का रुख अब साफ हो गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक