नई दिल्ली। मंगलवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने नाराज होकर राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया। दरअसल राज्यसभा में मायवाती ने  सहारनपुर का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सहारनपुर घटना केंद्र की साजिश थी, उनके इतना कहते ही जमकर हंगामा होने लगा।

मायावती ने उपसभापति को कहा कि आप मुझे बोलने नहीं देंगे तो मैं सदन से इस्तीफा दे देती हूं।  इसके बाद उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया। इसकी जानकारी खुद मायावती ने पत्रकारों को दी।

 

मायावती ने यहां तक कहा कि जिस सदन में वो अपने समाज के हित की बात नहीं रख सकतीं उस सदन का सदस्य बने रहना उनके लिए कोई मायने नहीं रखता।

मायावती ने कहा कि मुझे महज तीन मिनट का वक्त दिया जा रहा है। आखिर इतने महत्वपूर्ण मसले पर मेरी बात क्यों नहीं सुनी जा रही। लानत है ऐसी सदस्यता पर कि जिस समाज से मैं आती हूं उसी की बात सदन में नहीं रख पा रही। मुझे ऐसी सदस्यता नहीं चाहिए। मैं अभी इससे इस्तीफा देती हूं।

इसके बाद मायावती सदन के बाहर चले गईं।  इसके बाद विपक्ष के कई नेताओं ने जमकर हंगामा किया। आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने भीड़ द्वारा लोगों की हत्या और मंदसौर में पुलिस द्वारा किसानों पर की गई फायरिंग के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव दिया है।