लखनऊ. बसपा सुप्रीमो मायावती ने बांग्लादेश के ताजा राजनीतिक हालात को लेकर केंद्र सरकार के निर्णय का समर्थन किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि बांग्लादेश के तेजी से बदलते राजनीतिक हालात के मद्देनजर आयोजित सर्वदलीय बैठक महत्वपूर्ण थी और सभी दलों द्वारा सरकार के फैसलों के साथ रहना उचित और जरूरी है. बीएसपी भी इस मामले में केंद्र सरकार के फैसलों का समर्थन करती है.
बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सर्वदलीय बैठक में बताया कि भारत ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को मदद का भरोसा दिया है और उन्हें भविष्य की रणनीति तय करने के लिए समय दिया है. बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के बीच हसीना के अचानक इस्तीफा देने और देश छोड़ने से अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
इसे भी पढ़ें – शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ते ही जेल से बाहर आईं चीन समर्थक खालिदा जिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हसीना सोमवार रात बांग्लादेशी वायुसेना के सी-130 जे सैन्य विमान से भारत पहुंची थीं और उनकी लंदन जाने की योजना है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक