Lok Sabha Election 2024. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए यूपी की आठ सीटों में वोटिंग हो रही है. इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने नोएडा के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला. वोटिंग के बाद आकाश आनंद ने कहा कि मतदान जरूर करें. गठबंधन करने के सवाल पर आकाश ने कहा, “चुनाव के नतीजे आने के बाद बसपा किसी गठबंधन का समर्थन करेगी या नहीं. इसका फैसला बसपा चीफ मायावती खुद करेंगी.”

आकाश आनंद ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मैं अकेले चुनाव लड़ रहा हूं, क्योंकि मैं खुद को एनडीए और इंडिया ब्लॉक के नीतिगत फैसलों के साथ नहीं जोड़ता हूं. मेरा एजेंडा बहुत स्पष्ट है. मैं रोजगार के बारे में बात कर रहा हूं. मेरे लिए लिए शिक्षा एक बड़ा मुद्दा है. बहुजन समाज चाहता है कि बहन जी (मायावती) पहली दलित प्रधानमंत्री बनें. आकाश आनंद ने यह भी दावा किया कि जमीनी हालात देखने के बाद उन्हें विश्वास है कि नतीजे उनकी पार्टी के पक्ष में होंगे.

इसे भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव : उत्तर प्रदेश में कई बूथों पर पसरा सन्नाटा, ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, जानिए नाराजगी की वजह

उन्होंने कहाक हम जमीन पर जो देख रहे हैं, उससे इस बार बहुत अच्छे परिणाम आने वाले हैं. आप सभी को वोट करना चाहिए, ये आपका अधिकार है. बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान ने आपको यह अधिकार दिया है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक