लखनऊ। अरुणाचल प्रदेश के तवांग के यांगत्से इलाके में भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच हुई झड़प को लेकर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो मायावती ट्वीट सामने आया है. मायावती ने मंगलवार को ट्वीट कर इस घटना को दुखद बताया है.
मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ”अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन की सेना के बीच खूनी संघर्ष और उसमें कई सैनिकों के घायल होने की खबर अति-दुःखद व चिन्तनीय. यूक्रेन युद्ध के परिणामों से पीड़ित एवं सहमी दुनिया में भारत-चीन सेना के बीच नए संघर्ष पर तुरन्त कूटनीतिक तरीके से काबू पाना जरूरी.”
इसे भी पढ़ें – कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का पड़ाव पहुंचा बाराबंकी, ये दिग्गज नेता हुए शामिल
मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि ”भारतीय सेना ने चीन के साथ ताजा मामले में भी एक बार फिर जैसे को तैसा मुंहतोड़ जवाब देकर अपनी प्रसिद्धि के अनुरूप कार्य किया है, जो सराहनीय है. अब सरकार की जिम्मेदारी है कि अपनी कुटनीतिक कुशलता का परिचय दे, यही देश को उम्मीद है. अपनी इण्टेलिजेन्स को भी और मजबूत बनाना होगा.”
गौरतलब है कि 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश में चीनी सेना सोची समझी साजिश के तहत 300 सैनिकों के साथ यांगत्से इलाके में भारतीय पोस्ट को हटाने पहुंचे थे. इसी दौरान भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हो गई. इस घटना में भारत के 6 जवान घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए गुवाहाटी लाया गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक