अमेरिका में सबसे कम उम्र के बच्चे को मेयर बनाया गया है. टेक्सस में 7 महीने के विलियम चार्ल्स चार्ली मैकमिलियन ने शपथ ली है. मेयर का चुनाव अक्टूबर में हुआ था. Whitehall Volunteer Fire Department BBQ Fundraiser नाम की एजेंसी हर वर्ष मेयर पद के लिए बोली लगाती आ रही है और इस साल सबसे कम उम्र के बच्चे चार्ली की बोली अधिक लगी इस वजह से उसे मेयर बनाया गया है.
व्हाइटहॉल कम्युनिटी सेंटर में शपथ ग्रहण समारोह में आए मेयर चार्ली ने लोगो का दिल जीत लिया. चार्ली ने रविवार को ग्राइम्स काउंटी के लोगों की सेवा करने की शपथ ली. अपने माता पिता के साथ मेयर चार्ली पोडियम पर खड़े हुए और सभी ने ‘मेक अमेरिका काइंड अगेन’ का नारा भी लगाया.