अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकास में महापौर व अध्यक्ष के प्रत्यक्ष निर्वाचन के लिए अध्यादेश को आज अनुमति मिल सकती है। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात की थी। विधि विभाग ने परीक्षण के बाद अध्यादेश के प्रारूप को अनुमति के लिए राज्यपाल के पास भेजा गया है। सरकार ने तय किया है कि नगरीय निकायों में महापौर और अध्यक्ष के चुनाव सीधे मतदाताओं के माध्यम से कराए जाएंगे।

बता दें कि पूर्ववर्ती कमल नाथ सरकार ने अप्रत्यक्ष प्रणाली लागू करके महापौर और अध्यक्ष का निर्वाचन पार्षदों के बीच से कराने की व्यवस्था की लागू थी। जानकारी के अनुसार विधानसभा सत्र न होने से समन्वय में अनुमोदन लेकर अध्यादेश लाया जा रहा है।

Read More: गुना पुलिसकर्मी हत्याकांड: शिकारियों के एनकाउंटर पर उठ रहे सवाल, मुठभेड़ के खिलाफ CGM कोर्ट में लगी याचिका, कौन देगा इन अनसुलझे सवालों के जवाब ?

अब किसानों को योजनाओं का लाभ दिलाएंगे 26 हजार कृषक मित्र। कृषक मित्रों को एक हज़ार रुपये हर महीने मानदेय दिया जाएगा। महीनों से चल रही प्रक्रिया को प्रस्ताव बनाकर मुख्य सचिव को भेजा गया है। सरकार की योजनाओं का मैदान में क्रियान्वयन की भी स्थिति को देखेंगे। किसानों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाएंगे कृषक मित्र। किसानों और सरकार के बीच कृषक मित्र एक कड़ी की तरह काम करेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus