दिल्ली। कोरोना वायरस ने कई शहरों में कहर बरपा रखा है। यूपी का आगरा ऐसे ही शहरों में एक है, जहां कोरोना के चलते हालत बिगड़ती जा रही है। अब शहर के मेयर ने सीएम से शहर को बचाने की अपील की है।
आगरा में यूपी के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हैं। यहां कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है। आलम ये है कि वहां के लोग अब दहशत में है और सूबे के मुखिया से मदद की गुहार लगा रहे हैं। आगरा में बढ़ते मामले को देखकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कोरोना को काबू करने की बात कह रही है लेकिन उसके इंतेजाम अब नाकाफी नजर आ रहे हैं। अब आगरा के मेयर नवीन जैन ने आगरा को कोरोना से बचाने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगायी है।
मेयर ने सीएम को बेहद भावुक चिट्ठी लिखकर कहाकि मेरे शहर को बचा लीजिए सीएम साहब। उन्होंने शहर में कोरोना के बिगड़ते हालात और आम जनमानस को होने वाली परेशानी के लिए सीधे-सीधे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। मेयर नवीन जैन ने लिखा कि आगरा शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या 313 तक पहुंच चुकी है, आशंका है कि यदि उचित प्रबंधन नहीं हुआ तो इस संख्या में काफी बढ़ोतरी हो सकती है और आगरा देश का वुहान बन जाएगा। अब देखना है कि सीएम उनके पत्र पर क्या फैसला लेते हैं।