सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। राजधानी को स्वच्छ बनाने की मुहिम को गति प्रदान करते हुए महापौर एजाज ढेबर ने दस ब्रांड अम्बेसडर बनाने के बाद स्वच्छता सर्वेक्षण एप्प ‘क्लीन सिटी रायपुर’ लॉन्च किया. इस एप्प की मदद से लोग कचरा गाड़ी को ट्रेक कर कचरा दे सकते हैं. इसके साथ कचरा उठाव में किसी परेशानी पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

महापौर एजाज ढेबर ने पत्रकार वार्ता के क्लीन सिटी रायपुर मोबाइल एप्प लांच करते हुए कहा कि इसके जरिए डोर टू डोर कचरा कलेक्शन गाड़ी को ट्रेक किया जा सकता है. इसके अलावा कचरा उठाव को लेकर शिकायत भी कर सकते हैं. इस दौरान मौजूद निगम सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कचरा गाड़ी के लाइव लोकेशन ट्रेक कर कचरा गाड़ी को दे सकते हैं.

पत्रकार वार्ता के दौरान लल्लूराम डॉट कॉम के सवाल पर रामकी कंपनी के प्रोजेक्ट हेड योगेश सिंह ने निगम क्षेत्र में शत-प्रतिशत घरों से कचरा उठाव की बात कही, लेकिन तंग गलियों व बस्तियों में कचरा गाड़ियों के नहीं पहुंचने के सवाल पर महापौर ढेबर ने रामकी कंपनी के प्रोजेक्ट हेड के दावे का खंडन करते हुए कहा कि हम शत-प्रतिशत घरों में नहीं पहुँचे हैं, इसके लिए प्लानिंग की जा रही है. अभी तक हम लोग जो 90- 95 प्रतिशत घरों तक ही कचरा उठाने के लिए पहुंच पा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि क्लीन सिटी रायपुर एप्प तैयार है. इससे कचरा गाड़ी कब घर के पास पहुँचेगी, यह देख सकते हैं. इसके अलावा एप्प के जरिए शिकायत कर सकते हैं. दो घंटे के अंदर समस्या का समाधान किया जाएगा, पहले घाटी के इंतज़ार में लोग परेशान होकर कचरा को नालियों में फेंक देते थे अब ट्रेक करके देख सकते हैं कि गाड़ी कहाँ पे है और उसे बुला सकते हैं.

महापौर ने इस दौरान 6वें स्थान के लिए मीडिया को भी बधाई देते हुए कहा कि देश की स्वच्छता पर प्रधानमंत्री की सोच अच्छी है. इस दिशा में रायपुर बहुत तेज़ी ऊपर आया 21 नम्बर से 6 वें नम्बर पर आया, लेकिन हम इससे खुश नहीं है. हमारा लगातार प्रयास जारी है, अभियान छेड़ा गया है. लेकिन जब तक जनता नहीं जुड़ेंगी, तब तक अभियान जन अभियान नहीं बनेगा. तब तक प्रथम स्थान नहीं आ सकता.