सत्या सिंह राजपूत, रायपुर. तेलीबांधा मौली माता मंदिर को लेकर सियासी पारा गरमाता नजर आ रहा है. इस मामले को लेकर विधायक कुलदीप जुनेजा और महापौर एजाज ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, BJP सरकार ने ही मंदिर को तोड़ा था.

विधायक कुलदीप जुनेजा ने कहा कि, इस मंदिर को बचाने के लिए हमने लड़ाई लड़ी थीं. लेकिन BJP सरकार ने मंदिर को सड़क चौड़ीकरण के नाम पर तोड़ा और मंदिर को बनाने के लिए कुछ नहीं किया.

वहीं महापौर एजाज ढेबर ने कहा, राजधानी के तेलीबांधा क्षेत्र अंतर्गत प्राचीन मौली माता मंदिर को भाजपा सरकार के द्वारा तोड़ दिया गया था. अब इस मंदिर के पुनर्निर्माण का जिम्मा हमारी कांग्रेस परिषद ने उठाया है. श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ा यह पौराणिक मंदिर लगभग 200 साल पुराना है, यहां भक्तों की मन्नतें मनोकामना मां मौली माता पूरी करती हैं. हर साल आषाढ़ महीने के पहले मंगलवार को मेला का आयोजन भी होता था. लगभग 12 वर्ष पहले पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने तेलीबांधा स्थित मौली माता मंदिर को तोड़ा था. इतने लंबे संघर्ष के बाद अब हमारी कांग्रेस परिषद मां मौली के आशीर्वाद से इस मंदिर का पुनर्निर्माण करने जा रहा है.

वहीं महापौर ने कहा कि, शहर भ्रमण के दौरान मां मौली माता मंदिर के पुनर्निर्माण का हमें विचार आया. हमने मंदिर के पुजारियों के साथ विचार-विमर्श कर मंदिर पुनर्निर्माण का फ़ैसला लिया, जिसका भूमिपूजन 18 फ़रवरी दिन शनिवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर किया जाएगा. साथ ही इस शुभारंभ अवसर पर हजारों पंडितों के भोज भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा.

आगे उन्होंने कहा, मैं आभार व्यक्त करता हूं मंदिर के पुजारियों और माता के भक्तों का जिन्होंने इतना लंबा संघर्ष किया और लगातार मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए प्रयास करते रहे. अब मंदिर छह महीने के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा.