ऋषिकेश. प्रदेश सरकार की ओर से आपदा प्रभावितों को नगर निगम मेयर अनीता ममगाईं ने राहत राशि के चेक वितरित किए. बापूग्राम स्थित निगम के शाखा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 100 लोगों को चेक सौंपे गए.
प्रदेश की धामी सरकार मानसून के दौरान आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावितों को राहत राशि के चेक वितरित कर रही है. इस कड़ी में वार्ड नंबर 33 में सरकार की ओर से भेजे गए 100 आपदा प्रभावितों को चेक सौंपे. मेयर ने कहा कि दैवी आपदा किसी के वश में नहीं है. लेकिन प्रभावितों तक जल्द से जल्द राहत पहुंचाना सरकार की जिम्मेदारी है.
यह भी पढे़ं: उधम सिंह नगर में CM के सचिव ने रात्रि चौपाल में सुनीं समस्याएं
सीएम धामी के नेतृत्व में तत्परता से प्रभावितों पर मरहम लगाने का कार्य किया गया है. मेयर ने बताया अब तक नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में 1500 बाढ़ प्रभावितों को राहत राशि के चेक वितरित किए जा चुके हैं. चेक वितरण आगे भी जारी रहेगा. इस मौके पर पार्षद गुरविंदर सिंह, सुरेंद्र सुमन, रोमा सहगल, राजेश कोटियाल, सुदीप बिष्ट, सुयेश मिश्रा, अनिल कुमार, विक्रम सिंह रावत, रूपेश कुमार आदि मौजूद रहे.