सत्यपाल सिंह,रायपुर। महापौर एजाज ढेबर ने प्रेस कॉंफ्रेंस कर कहा कि बीजेपी अपने आप को राजनीति में जिंदा रखने के लिए बेफिजूल घेराव कर रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के बीच विकास कार्य जारी रहा है. मात्र डेढ़ साल में हम 152 करोड़ सभी वार्डों में खर्च किए हैं. पिछले 15 सालों से विकास के नाम पर जिन्होंने जनता को धोखा दिया है. वो महज डेढ़ साल के कार्यकाल को लेकर सवाल उठा रहे हैं. इस तरह के घेराव का निंदा करते हैं. जहां अधिकारियों का अपमान होता है.

महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि प्रदेश में 15 साल से काबिज बीजेपी ने कुछ नहीं किया. विकास के नाम पर जनता के साथ धोखा किया. अब बीजेपी महज ढेड़ साल के सरकार से अपेक्षा कर रही है कि हमारे पास जादू की छड़ी है. घुमाते ही सभी काम एक साथ हो जाएं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी सतत् विकास कार्य जारी रहा है. सभी वार्डों में लगभग 152 करोड़ रुपये विकास कार्यों में खर्च किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि हम चाहते तो कोरोना काल को गिनाते हुए चुपचाप बैठ सकते थे, लेकिन कोरोना काल में भी हमारे क़दम नहीं रुके. डेढ़ साल में हमने तस्वीर बदलने की शुरुआत कर दी है. अपने कार्यकाल के अंतिम समय तक राजधानी का स्वरूप बदल देंगे. राजधानी में जो सुविधा होनी चाहिए, वो सभी यहां मुहैया कराया जाएगा.

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि पिछले कार्यकाल में इतना काम हुआ है, क्योंकि उस दौरान राज्य में बीजेपी की सरकार थी और वो काम करने नहीं दे रही थी. आज राज्य में कांग्रेस की सरकार है. निगम में भी कांग्रेस की सत्ता है. इसलिए विकास के दरवाज़े खुले हुए हैं और लगातार विकास कार्यों की पर फोकस किया जा रहा है.

महापौर ने कहा कि धरना प्रदर्शन के माध्यम से बीजेपी अपने आप को राजनीति में बनाए रखने के लिए बेफिजूल का मुद्दा गढ़ रही है. ऐसे धरना प्रदर्शन का मैं निंदा करता हूं. जोन आठ के जोन कमिश्नर के साथ जो धक्का मुक्की किया गया, वो निंदनीय है. इस तरह तोड़फोड़ करना बिल्कुल गलत है.

उन्होंने कहा कि हमने विकास में कीर्तिमान स्थापित किया है. सन 2007 से जिस अंतर्राज्यीय बस स्टेशन का काम नहीं हुआ, उसको हमने पूरा किया. मल्टी लेवल पार्किंग बनाया गया. चौक चौराहों की आज हर ओर तारीफ हो रही है. तालाबों का सौंदर्यीकरण जारी है. राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बूढ़ातालाब पर किए कार्यों से ख्याति मिली है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus