
सत्यपाल राजपूत, रायपुर. महापौर एजाज ढेबर सोमवार को पार्षदों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे. साथ में विधायक कुलदीप जुनेजा भी थे. महापौर ने कलेक्टर एस भारतीदासन को मांग पत्र सौंपकर अरमान नाला का जीर्णोद्धार कराने के लिए आपदा प्रबंध कोष से राशि दिलाने की मांग की. वहीं लंबे समय से काबिज लोगों को मालिकाना हक दिलाने पट्टा वितरण की कार्यवाही प्रस्तावित करने व राशन कार्ड उपलब्ध कराने का अनुरोध किया.
एजाज ढेबर ने रायपुर कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा है कि अरमान नाला राजा तालाब पंडरी क्षेत्र का बहुत पुराना नाला है..जिसमें आस-पास के स्थानो की गंदे पानी की निकासी होती है लेकिन नाले के क्षतिग्रस्त होने से पानी निकासी में समस्या उत्पन्न होती है एवं अतिवर्षा के समय नाले के पानी में भराव की स्थिति उत्पन्न होने से आस पास के लगभग 5-6 वार्ड प्रभावित होते है. जिसके कारण इस क्षेत्र में 4-5 फीट पानी भरने से नागरिकों को बाढ़ आपदा जैसी स्थिति का सामना करना पडता है. ऐसी स्थिति को देखते हुए अरमान नाला का जीर्णोद्धार कर निर्माण कार्य किया जाना अति आवश्यक है. महापौर ने अरमान नाला के जीर्णोद्धार के लिए जनहित में आपदा प्रबंधन कोष से राशि उपलब्ध करवाने का अनुरोध रायपुर कलेक्टर से किया है.
महापौर ने बताया कि नगर निगम रायपुर के तहत समस्त 70 वार्डों में नागरिकों को राशन कार्ड उपलब्ध करवाने के संबंध में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने अवगत करवाया है कि राशन कार्ड के हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है. जिनके आवेदन पूर्व में जमा हो चुके ं,है उन्हें भी राशन कार्ड बनाने का कार्य लंबित होने के कारण नवीन राशन कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की यह महत्वाकांक्षी योजना है कि हर आम नागरिक को राशन कार्ड उपलब्ध हो. इस महती योजना को सफल बनाने राशन कार्ड वितरण सहित छुटे हुए हितग्राहियों के राशन कार्ड तत्काल बनाने आवश्यक है.