सत्यपाल राजपूत, रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने आज निमोरा में निर्माणाधीन 90 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यों की वर्तमान प्रगति का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया. इस दौरान समय सीमा पर काम पूरा करने के लिए निर्देशित किया.
महापौर एजाज ढेबर ने अनुबंधित एजेंसी मेसर्स एसएमएस एवं कंसलटेंट एजेंसी मेसर्स पुराणिक ब्रदर्स के प्रतिनिधि अधिकारियों की उपस्थिति में निरीक्षण किया. एसटीपी निमोरा के शेष बचे हुए कार्य को सतत मॉनिटरिंग करते हुए शीघ्रता से गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखकर सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर हर हाल में दिसम्बर 2021 के अंतिम सप्ताह तक पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.
महापौर ढेबर ने कहा कि निमोरा में 90 एमएलडी, कारा में 35 एमएलडी, चन्दनीडीह में 75 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के बचे हुए शेष कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने को लेकर अब कोई बहानाबाजी नहीं चलेगी. सम्बंधित सभी अधिकारीगण सतत मॉनिटरिंग करके गुणवत्तापूर्ण तरीके से निमोरा एसटीपी का कार्य माह दिसम्बर के अंतिम सप्ताह तक, कारा एसटीपी का कार्य जनवरी 2022 के अंतिम सप्ताह तक एवं चन्दनीडीह एसटीपी का कार्य मार्च 2022 के अंतिम सप्ताह तक हर हाल में शत – प्रतिशत रूप में पूर्ण करें.
तीनों सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पूरी क्षमता से प्रारम्भ करवाना अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाकर सुनिश्चित करवाएं. महापौर ढेबर ने एसटीपी निमोरा के पूर्ण हो चुके प्रशासनिक भवन में तीनों एसटीपी की वर्तमान प्रगति की जानकारी अधिकारियों से लेकर उनकी समीक्षा की. साथ ही आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए.
एसटीपी निमोरा में निर्माण एवं विकास से सम्बंधित लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है. इसके प्रारम्भ होने पर रायपुर शहर के 10 बड़े नालों के सीवरेज का छोकरानाला में मिलने वाले सीवरेज का ट्रीटमेंट करने का कार्य प्रारम्भ हो जाएगा. कारा एसटीपी का लगभग 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण हुआ है, जबकि चन्दनीडीह एसटीपी का लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है. चन्दनीडीह एसटीपी में पाईप लाईन के माध्यम से नालों के सीवरेज का ट्रीटमेंट किया जाएगा, जबकि निमोरा में वहां बहने वाले छोकरानाला के कारण इस के लिए कार्य सहजता से किया जा सकेगा.
महापौर ढेबर ने समीक्षा के दौरान जोरा एवं बोरियाखुर्द के नवीन जलागारों से राइजिंगमेन पाइप लाइन को जोड़ने सतत मॉनिटरिंग करते हुए गुणवत्तापूर्ण तरीके से शीघ्र कार्य पूर्ण करवाकर नए वर्ष 2022 में दोनों नए जलागारों को प्रारम्भ करके उनके माध्यम से नागरिकों को नदी का मीठा जल शीघ्र घरों में नल कलेक्शन देकर उपलब्ध करवाना जनहित में प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करवाने निर्देशित किया.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक