Mayor Election: लुधियाना. आम आदमी पार्टी (AAP) कल लुधियाना में अपना मेयर चुनने जा रही है. गुरु नानक भवन में होने वाले पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव किया जाएगा. चुनाव से ठीक पहले, AAP ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. वार्ड नंबर 41 की पार्षद ममता रानी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई हैं.
ममता रानी के अलावा, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री अमन अरोड़ा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं बलविंदर सिंह, मनी राम और विशाल धवन को भी पार्टी में शामिल कराया है.
विधायकों के सहारे बनेगा मेयर?
अब तक AAP अपने विधायकों के वोट के जरिए बहुमत साबित करने की योजना बना रही थी. हालांकि, यह विवाद चल रहा था कि क्या विधायकों को सदन में वोट देने का अधिकार है या नहीं.
इस बात की भी चिंता जताई जा रही थी कि अगर दो साल बाद होने वाले विधानसभा चुनावों में AAP विधायकों की संख्या कम हो जाती है, तो पार्टी नगर निगम में बहुमत खो सकती है. लेकिन ममता रानी के AAP में शामिल होने के बाद पार्टी के पास अब 48 पार्षद हो गए हैं, जो बहुमत साबित करने के लिए पर्याप्त हैं.
AAP ने कांग्रेस के पार्षदों को तोड़ा
मेयर चुनाव के लिए चल रही लॉबिंग में AAP ने कांग्रेस को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. निगम चुनाव में AAP के 41 उम्मीदवार जीते थे, जबकि बहुमत के लिए 48 पार्षदों की जरूरत थी. AAP ने कांग्रेस के 4 पार्षदों को तोड़कर अपने साथ मिला लिया है.
इनमें से ममता रानी समेत तीन पार्षद आत्म नगर क्षेत्र से हैं. इसके अलावा, दो निर्दलीय और एक भाजपा पार्षद भी AAP में शामिल हुए हैं.
मेयर का चेहरा लगभग तय (Mayor Election)
जहां तक मेयर पद के उम्मीदवार का सवाल है, यह लगभग तय है कि मेयर पूर्वी या पश्चिमी क्षेत्रों से होगा. हालांकि, दोनों विधायकों – गुरप्रीत गोगी और अशोक पराशर पप्पी की पत्नियां चुनाव हार चुकी हैं. ऐसे में मेयर पद के लिए प्रिंसिपल इंदरजीत कौर और निधि गुप्ता के नाम चर्चा में हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें