राजनांदगांव. मेयर हेमा देशमुख ने मेयर इन काउंसिल का पुनर्गठन किया है. इस पुनर्गठन में एक सदस्य को बाहर कर दिया गया है. वहीं, दो बार से लखोली बैगापारा की पार्षद दुलारी साहू को एमआईसी में स्थान दिया गया है. मेयर हेमा देशमुख ने दुलारी साहू को एमआईसी में बाजार विभाग का प्रभारी बनाया है. इससे पहले यह विभाग सुनीता फड़नवीस के पास था.
बता दें कि दुलारी साहू लखोली क्षेत्र से आती हैं. दुलारी को एमआईसी में जगह मिलने से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है. 2014 और 2019 के निकाय चुनाव में वार्डवासियों ने भारी मतों से चुनाव जिताकर सदन भेजा था. तब मेयर हेमा ने वादा किया था, कि भविष्य में बेहतर अवसर मिलेंगे. मेयर हेमा ने अपनी शहर सरकार में मंत्री बनाकर लखोली क्षेत्र को प्रतिनिधित्व दिया है. दुलारी साहू की नियुक्ति से साहू समाज में भी हर्ष है.
मेयर हेमा और कांग्रेस संगठन ने समाज को प्रतिनिधित्व देकर समाज का दिल जीत लिया है. एमआईसी में जिम्मेदारी मिलने के बाद दुलारी साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मेयर हेमा देशमुख का आभार जताया है. दुलारी साहू ने कहा है कि, वो जनहित के लिए सदैव काम करती रहेंगी. अब मेरी जिम्मेदारी बढ़ गई है. बाजार विभाग में अब बेहतर कार्य होंगे. जनता को राहत देने की पूरी कोशिश होगी. मेयर हेमा देशमुख की हर उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरूंगी.
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक