सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। निगम मुख्यालय में महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली गई. बैठक में शहरी सरकार को एक वर्ष पूरा होने पर एक विशेष अभियान की शुरूआत की जा रही है. इस अभियान का नाम भूपेश बघेल की शहरी सरकार आपके द्वार है. जिसके तहत निगमकर्मी आमजनता तक साइकिल के जरिए पहुंचेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे. ये अभियान 27 जनवरी से 27 फरवरी तक चलेगा.
महापौर ढेबर ने अभियान को लेकर कहा कि शहरी सरकार को 1 साल पूरे हुए. इस उपलक्ष्य में हम भूपेश बघेल की शहरी सरकार आपके द्वार अभियान की शुरूआत कर रहे है. ये अभियान 27 जनवरी से 27 फरवरी तक चलेगा. इस कार्यक्रम के तहत कमिश्नर, निगम कर्मचारी, महापौर, पार्षद, चपरासी सरकारी वाहन का इस्तेमाल नहीं करेंगे. वे एक महीने साइकिल की यात्रा करेंगे. जिसे भी परेशानी है वो ई-रिक्शे का इस्तेमाल करेंगे और शाम 6 बजे के बाद वे अपने निजी वाहन का इस्तेमाल कर सकते हैं. सरकारी वाहन का उपयोग हम किसी भी माध्यम से नहीं करेंगे.
महापौर ने कहा कि निगमकर्मी 1 महीने तक इंधन युक्त वाहन का उपयोग नहीं कर पाएंगे, सभी लोग साइकिल से निगम आएंगे यदि किसी को कहीं जाना है तो वे बस का उपयोग करेंगे. यदि किसी संबंधित अधिकारी को डायरेक्ट कार्यक्रम स्थल पर जाना है तो वह भी साइकिल का इस्तेमाल करेंगे. डीजल की बचत होगी पर्यावरण में फर्क देखने को मिलेगा. इस कार्यक्रम के जरिए लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान होगा. राशनकार्ड, पेंशन, समेत तमाम समस्याओं को लेकर हम सीधे जनता से रूबरू होंगे. नगर निगम से संबंधित समस्याओं को हम जल्द से जल्द सुलझाएंगे.