सत्यपाल सिंह,रायपुर। देश में पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोल रही है. रायपुर महापौर एजाज ढेबर भी बढ़ती महंगाई को देखते हुए आज दिनभर वाहन का त्याग कर साइकिल से दौरा कर रहे है. इसके साथ ही साइकिल चलाकर ही विरोध जता रहे है. महापौर ने केंद्र सरकार पर जनता को लूटने का आरोप लगाया है.

महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि बढ़ती महंगाई से जनता परेशान है. प्रतिदिन पेट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़ रहे है. इसके विरोध में आज सुबह से साइकल का इस्तेमाल कर रहे और पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दामों पर आज वाहन का बहिष्कार किया है. उन्होंने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तो बैलगाड़ी लेकर प्रदर्शन करने वाले उन नेताओं से पूछना चाहता हूँ कि वो अब कहाँ है. अब महँगाई बढ़ रही है, तो मौन क्यों हैं ? महँगाई के सारे रिकॉर्ड टूट गए है.

उन्होंने कहा कि कोरोना और लॉकडाउन के चक्कर में लोगों को गुजारा बसर करने में दिक्कत हो रही है. ऐसे में महंगाई का बढ़ना जनता के पेट में लात मारने के बराबर है. पहले महंगाई जेब काट रही थी, लेकिन अब बढ़ती महँगाई में लोग अपने पेट काटकर जीने को मजबूर हैं.