निशा मसीह. रायगढ़. महापौर मधुबाई ने होली के दिनों निगम कर्मचारियों के साथ जमकर मस्ती की. डर्टी पिक्चर के उ-लाला-उ-लाला…उ-लाला-उ-लाला…मैं हूँ तेरी फैंटेसी…छूना ना छूना ना… अब मैं जवां हो गई….गाने पर जमकर थिरकीं. होली के दिनों का यह वीडियो अब काफी दिनों बाद सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में निगम के सभी कर्मचारी महापौर मधु के साथ रंगों में सराबोर होकर जमकर थिरक रहे हैं.
हाँ, यह वीडियो किसने किस मंशा से वायरल किया है. फ़िलहाल इस पर बात करना बेमानी है, क्योंकि सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो की जानकारी महापौर मधु को है. महापौर ने वायरल वीडियो पर कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई है. माना जा रहा है कि किसी निगम कर्मचारी ने ही यह डांस अपने मोबाइल में कैद कर लिया था.
बता दें कि होली पर्व के ठीक एक दिन पहले महापौर मधु ने निगम में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया था. आयोजन में सभी कर्मचारियों ने डीजे की धुन पर जमकर मस्ती की थी. साथ ही आपको जानकारी के लिए बता दें कि रायगढ़ की महापौर मधु एक किन्नर हैं. वे मेयर का चुनाव जीतकर रायगढ़ की प्रथम नागरिक बनीं और महापौर के रूप में जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही हैं.
देखिये वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=HqR_mINTrec[/embedyt]