भिलाई. नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर देवेन्द्र यादव ने स्वास्थ्य विभाग के संचालक के नाम आज पत्र लिखा है. महापौर ने क्षेत्र में व्याप्त डेंगू से लोगों को निजात दिलाने शिविर लगाने की मांग रखी है.
साथ ही महापौर ने बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य अमला भेजने की भी गुहार लगाई है. महापौर ने पत्र लिखकर डेंगू से परेशान जनता को तत्काल निजात दिलाने की बात कही है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि भिलाई नगर में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. तीन पीड़ितों की मृत्यु भी हो चुकी है और सैकड़ों पीड़ित अस्पतालों में भर्ती हैं.
लगातार हो रही मौतों से शहर में दहशत का माहौल व्याप्त है. स्थानीय स्तर पर विभाग द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. रोकथाम के उपाय हेतु की जा रही कार्यवाही संतोषजनक नहीं है.