मयूरभंज : उदला पुलिस ने मयूरभंज में कोल्ड ड्रिंक की बोतलों में तस्करी की जा रही 150 लीटर अवैध देशी शराब जब्त की। अवैध शराब एक निजी बस के अंदर छिपाई गई थी। बस उदला से भुवनेश्वर जा रही थी। पुलिस ने अपराध में शामिल तीन लोगों को हिरासत में लिया।
गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने देर रात छापेमारी की और तस्करी के अभियान को सफलतापूर्वक रोक दिया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध व्यापार में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया। दो आरोपी भुवनेश्वर के हैं जबकि तीसरा उदला का रहने वाला है। पुलिस अधिकारियों ने खुलासा किया कि कारोबारी देशी शराब को छिपाने के लिए कोल्ड ड्रिंक की बोतलों का इस्तेमाल कर रहे थे। शराब को इस तरह से पैक किया गया था कि कोई शक न करे। इससे वे नियमित जांच के दौरान पकड़े नहीं जा सके। यात्रियों के लिए अक्सर इस्तेमाल की जाने वाली निजी बस का दुरुपयोग तस्करी के लिए किया जाता था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि ऑपरेशन के पीछे बड़े नेटवर्क का पता लगाया जा सके। तस्करी का यह तरीका नया नहीं है। यह आम बात होती जा रही है। अधिकारियों ने बस ऑपरेटर से भी सतर्क रहने और अधिकारियों के साथ सहयोग करने का आग्रह किया।
- रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मो दिवास की ओर से स्टाइलिंग वर्कशॉप का आयोजन
- Hareli Tihar 2025 : हरेली तिहार पर मुख्यमंत्री निवास में होगा पारंपरिक उत्सव, कृषि यंत्र पूजन, गेड़ी नृत्य, सावन झूला होंगे आकर्षण का केंद्र, देखें तस्वीरें …
- जंगली जानवरों की आमद से ग्रामीणों में दहशत : 10 दिन में चार गांवों में घुसा तेंदुआ, पालतू जानवरों को बनाया शिकार, इधर हाथी ने तोड़ा मकान
- उत्तराखण्ड के सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को संरक्षित के लिए हम संकल्पित- सीएम धामी
- महाकाल सवारी में देरी को लेकर बढ़ा विवाद: पुजारियों ने जताया विरोध, अगली सवारी में काली पट्टी बांधने की चेतावनी