प्रतीक चौहान. रायपुर. एमबीबीएस फाइनल पार्ट-1 के रिजल्ट आज जारी हो गए है. ऐसा पहली बार हुआ जब मेडिकल की पढ़ाई के पेपर ऑन लाईन चेक हुए. इस परीक्षा में बालाजी मेडिकल कॉलेज का रिजल्ट 100% रहा और कॉलेज के 146 बच्चे इस परीक्षा में पास हुए. आयुष विश्व विद्यालय के वाइस चांसलर डॉ पीके पात्रा ने कहा कि कुल रिजल्ट 90 % से अधिक रहा.


डॉ पात्रा ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि MBBS Final Part-1 के परीक्षा के पेपर जांच पहली बार ऑन लाईन चेक हुए. उन्होंने बताया कि पारदर्शिता बढ़ाने के लिए ये कदम उठाया गया है.
उन्होंने बताया कि पहले मेडिकल कॉलेज में परीक्षा के बाद ऑबर्जवर पेपर जांचने जाया करते थे. लेकिन अब परीक्षा के बाद पेपर सील कर विश्वविद्यालय ला लिया जाता है और फिर यहां से स्कैनिंग होने के बाद उत्तर पुस्तिका डिजिटलाइज कर अलग-अलग जगह जांचने के लिए भेजी जाती है.
इसमें खुद आयुष विश्वविद्यालय के लोगों और स्वयः वीसी को भी ये नहीं पता होता है कि किस बच्चे के पेपर चेक होने के लिए कहा गए है. यही कारण है कि विश्व विद्यालय के इस फैसले से पारदर्शिता काफी बढ़ जाती है और परीक्षा के नतीजों में सपोर्ट जैसे आरोपों का कोई वजूद नहीं रह जाता.