दिल्ली. अमेजन के मालिक जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट ने कई तरह के दान के लिए 2 अरब 70 करोड़ डॉलर दिए हैं. मैकेंज़ी स्कॉट ने मंगलवार को एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि जुलाई 2020 में पहली बार दान देने के बाद से उनका कुल दान 8.5 बिलियन डॉलर हो गया है. दरअसल 51 साल की स्कॉट ने पिछले साल अपने दान से पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था.
वहीं इस बार मैकेंज़ी स्कॉट ने एल्विन ऐली अमेरिकन डांस थिएटर से 286 संगठनों को दान दिया है. मैकेंज़ी स्कॉट ने कुछ समय पहले सिएटल विज्ञान के टीचर से शादी की थी, जिसके बाद से पहली बार उन्होंने दान देने की घोषणा की है. जानकारी के मुताबिक, मैकेंजी स्कॉट बेजोस के साथ तलाक लेने के बाद Amazon.com Inc. में 4% हिस्सेदारी के साथ दुनिया के सबसे दानदाता लोगों में से एक बन गई. मैकेंजी स्कॉट जो $60 बिलियन की मालकिन है, उन्होंने अपने ब्लाग में लिखा है कि ‘हम एक विनम्र विश्वास के साथ दान करते हैं कि इससे लोगों की मदद हो सकेगी’.
इसे भी पढ़ें- खतरे के शो KKK 11 पर मंडराया कोरोना का खतरा, इस कंटेस्टेंट की रिपोर्ट मिली पॉजिटिव…
मैकेंजी ने दान देकर बनाया रिकॉर्ड
मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले साल मैकेंजी स्कॉट ने दान देकर सबसे बड़ा वार्षिक रिकॉर्ड बनाया था. स्कॉट को विशेषज्ञों और परोपकारी आलोचकों ने खूब सराहा था, क्योंकि मैकेंजी स्कॉट बड़ी और छोटी सभी संस्थाओं में दान देती हैं.
इसे भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर ने की रवि शास्त्री की तारीफ, जानिए शास्त्री की किससे तुलना की…
मैेकेंजी ने लिखा ब्लाग
मंगलवार के अपने ब्लाग में मैकेंजी ने लिखा कि ‘हमें पैसे को कैसे खर्च करना है और इसका सही उपयोग कहां करना है, ये हमें पता होना चाहिए, जिससे जरूरतमंद लोगों की मदद हो सके.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- उत्तरप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक