शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में ड्रग्स तस्कर यासीन मछली को हमीदिया अस्पताल से वापस भोपाल सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। दरअसल, बिना किसी गंभीर बीमारी के हॉस्पिटल में पिछले दो हफ्ते से इलाज चल रहा था। कोर्ट को गुमराह कर बिना बीमारी के अस्पताल में भर्ती था। खबर प्रकाशित होने के बाद हमीदिया हॉस्पिटल ने आनन-फानन में डिस्चार्ज दे दिया।
दरअसल, ड्रग्स तस्करी का आरोपी यासीन मछली ने कोर्ट में तबीयत खराब होने का आवेदन दिया था। जिसके बाद कोर्ट ने जेल प्रशासन को अस्पताल में चेकअप कराने का निर्देश दिया था। बताया जा रहा है कि पहली बार में जेल प्रशासन ने कोर्ट को लिखित में जवाब दिया था कि यासीन को गंभीर बीमारी नहीं है। इसके बाद यासीन ने दोबारा से कोर्ट को आवेदन किया। जिसके बाद कोर्ट ने दोबारा अस्पताल में चेकअप के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें: ड्रग्स आरोपी यासीन मछली 2 हफ्तों से अस्पताल में भर्ती: कोर्ट को गुमराह कर जेल से बचने का बहाना! हमीदिया हॉस्पिटल पर भी उठे सवाल
दो हफ्ते पहले चेकअप के लिए गया यासीन अस्पताल में ही भर्ती हो गया था। वह हमीदिया अस्पताल के मेडिकल वॉर्ड में एडमिट था है। बताया गया कि यासीन मछली कोर्ट को गुमराह कर जेल से बचने के लिए बिना बीमारी के अस्पताल में भर्ती हुआ था। वहीं खबर प्रकाशित करने के बाद अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया और आनन-फानन में डिस्चार्ज सर्टिफिकेट दे दिया। मामला मीडिया में आने के कुछ देर बाद ही यासीन को वापस जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। आपको बता दें कि यासीन मछली पर ड्रग्स तस्करी, दुष्कर्म और मारपीट जैसे गंभीर मामले दर्ज है।
ये भी पढ़ें: भोपाल ड्रग्स तस्करी और यौन शोषण मामलाः यासीन मछली समेत 2 को मिली जमानत, इधर सोहेल और शारिक मछली से क्राइम ब्रांच करेगी पूछताछ
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


