महाशय धर्मपाल गुलाटी का जन्म पाकिस्तान के सियालकोट में 1922 में हुआ था लेकिन उनके पिता महाशय चुन्नी लाल गुलाटी 1947 में देश के बंटवारे के बाद वे दिल्ली चले आए और यहीं बस गए.

नई दिल्ली. मसालों के किंग के रूप में चर्चित एमडीएच के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी के निधन की अफवाह उड़ी. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह बताया गया कि शनिवार की देर रात उनका निधन हो गया. लेकिन बाद में यह बात सामने आयी कि धर्मपाल गुलाटी की मौत की खबर मात्र एक अफवाह है. बता दें कि महाशय धर्मपाल गुलाटी का जन्म पाकिस्तान के सियालकोट में 1922 में हुआ था लेकिन उनके पिता महाशय चुन्नी लाल गुलाटी 1947 में देश के बंटवारे के बाद वे दिल्ली चले आए और यहीं बस गए.

इसके बाद 1959 में एमडीएच मसाला फैक्टी, जिसे महाशियन दी हट्टी भी कहा जाता है, की स्थापना धर्मपाल गुलाटी ने 1959 में दिल्ली के कीर्ति नगर में की थी. आज इस मसाले का नाम देश ही नहीं, पूरी दुनिया में है.

एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2017 में धर्मपाल गुलाटी सबसे ज्यादा बिकने वाले एफएमसीजी प्रोडक्ट के सीईओ बने. सबसे खास बात यह है कि इस ऊंचाई तक पहुंचने वाले धर्मपाल गुलाटी ने मात्र पांचवी कक्षा तक की ही पढ़ाई की थी. इसके बाद उन्होंने स्कूल छोड़ दिया था और अपने पिता की दुकान पर बैठने लगे थे.