रायपुर। हर दिन की तरह आप के लिए कोरोना संक्रमण का मेडिकल बुलेटिन आ गया है. इस बुलेटिन में देखिए और पढ़िए दिनभर की वे सभी प्रमुख ख़बरें जो कि सुर्खियों में रही. अमेरिका से लेकर इटली, फ्रांस, स्पेन और भारत जुड़ी हर अपडेट.

दुनिया भर में 26 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित

कोरोना संक्रमण के दुनियाभर में 26 लाख 11 हज़ार 1 सौ 82 मामले सामने चुके हैं. वहीं मृतकों की संख्या 1 लाख 81 हजार 2 सौ 35 पहुंच गई है. अमेरिका में सर्वाधिक 8 लाख 34 हजार 8 सौ 58 मामले हैं, जबकि स्पेन में 2 लाख 8 हजार 3 सौ  89 मामले सामने आए हैं. फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन में संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है.

अमेरिका में एक साल तक स्कूल-कॉलेज बंद !

अमेरिका में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक साल स्कूल-कॉलेज को बंद करने का निर्णय लिया गया है. ये फैसला अमेरिका के 37 राज्यों में लागू किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संयुक्त राज्य अमेरिका के अधिकांश गर्वनर ने ये आदेश दिया है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में राज्यव्यापी स्कूल बंदी मददगार साबित होगी. गौरतलब है कि 37 राज्यों में ये नियम लागू करने की सिफारिश की गई है. स्कूल-कॉलेज बंद होने से अमेरिका के 3 करोड़ स्कूली छात्र प्रभावित होंगे. इसके अलावा एरिजोना, हावर्ड और बोस्टन यूनिवर्सिटी भी बंद रहेगी. कई छात्र-छात्राओं ने सरकार के इस फैसले को सराहा है. बोस्टन यूनिवर्सिटी ने तो स्पष्ट कहा है कि 2020 में छात्रों को बुलाना उनकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 22 हज़ार के करीब

रायपुर/दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एक राहत भरी ख़बर भी है. ख़बर ये कि देश के 78 जिलों में बीते 14 दिनों से एक भी केस सामने नहीं आए है. वहीं 4 जिले ऐसे भी हैं जहाँ 28 दिनों में कोई केस नहीं मिले. लेकिन राहत के बीच मुसीबत वाली बात ये भी है कि कई राज्यों के कुछ जिलों में आँकड़ा तेजी बढ़ रहा है. देश में गुरुवार दोपहर तक आँकड़ा 22 हज़ार के करीब पहुँच गया था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक में देश में गुरुवार दोपहर तक आँकड़ा 21 हज़ार 8 सौ पहुँच गया था, जबकि मृतकों की संख्या 7 सौ के करीब पहुँच गई है. वहीं राज्यों की बात करे तो सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या है. महाराष्ट्र में आँकड़ा साढ़े 5 हज़ार के करीब पहुँच गया है. वहीं गुजरात में 2 हज़ार 4 सौ, दिल्ली में 2 हज़ार 2 सौ 48, राजस्थान में 18 सौ 90, तमिलनाडु में 16 सौ 29 जबकि मध्यप्रदेश में 15 सौ 92 लोग संक्रमित मिल चुके हैं. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 143 जबकि ओडिशा में 83 मामले हैं. झारखंड में 49 और उत्तराखंड में 46 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. हिमाचल प्रदेश में 40, छत्तीसगढ़ में 36 जबकि असम में 35 मामले हैं.

चंडीगढ़ में 6 महीने की बच्ची की कोरोना से मौत

चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमित 6 महीने की बच्ची की मौत हो गई है. 10 दिन पहले मासूम को दिल की बीमारी का इलाज के लिए पीजीआई में दाखिल किया था. टेस्ट के दौरान बच्ची में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इसके बाद बच्ची के संपर्क में आए मेडिकल स्टाफ को क्वारनटीन कर दिया गया था. बच्ची के संपर्क में आए 18 डॉक्टर समेत 54 मेडिकल स्टाफ क्वारनटीन हैं. बच्ची फगवाड़ा की थी, जिसे 9 अप्रैल को पीडियाट्रिक सेंटर में भर्ती कराया गया था. इस बच्ची की ओपन हार्ट सर्जरी होनी थी, लेकिन उससे पहले ही डॉक्टरों को संक्रमण का पता चला. बच्ची को पैदाइशी दिल की बीमारी है. उसे सांस लेने में भी दिक्कत आ रही थी.

मुख्यमंत्री नारायणसामी ने कराया कोरोना टेस्ट

रायपुर/पुदुचेरी। कोरोना वायरस से सावधानी ही बचाव है. ऐसे में वायरस को लेकर देश में हर कोई बेहद फ्रिकमंद है. सिवाय कुछ लापरवाह लोगों को छोड़ दें तो अधिकतर लोगों पूरी सजगता और सतर्कता बरत रहे हैं. कुछ सजगता और जागरूकता संदेश देते हुए केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी के मुख्यमंत्री नारायण सामी ने अपना कोरोना टेस्ट कराया है. कोरोना टेस्ट के लिए बकायदा विधानसभा परिसर में एक शिविर का आयोजन आज किया गया था.इस शिविर में मुख्यमंत्री सामी के साथ विधानसभा अध्यक्ष शिवकोलुंडू भी कोरोना टेस्ट कराया है. वहीं उनके साथ मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी कोरोना वायरस टेस्ट करवाया. जाँच के बाद नारायणसामी ने मोदी सरकार पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से संकट के समय उचित मदद नहीं मिल रहा है. केंद्र शासित प्रदेश को अगर समय केंद्रीय सहायता नहीं मिलेगा तो राज्य कैसे बचेगा ? उन्होंने मोदी सरकार से राहत पैकेज देने की मांग की है.

देखिए मेडिकल बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Sn6Tq4EHzk8[/embedyt]