सत्यपाल सिंह,रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार उनके ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट में हो रहे अत्यधिक उतार चढ़ाव अभी नियंत्रण में है. 11 दिन बाद भी स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ है. जोगी को शुरू से अभी तक वेंटिलेटर के माध्यम से साँस दी जा रही है. फिलहाल कई विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में श्री नारायणा हॉस्पिटल में इलाज जारी है.

अजीत जोगी का अभी हिमो डाइनामिकली स्थिर है. 9 मई को जिस दिन जोगी गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती हुए थे, तब से वो कोमा में चल रहे हैं और वेंटीलेटर के माध्यम से सांस ले रहे हैं. विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा उनके स्वास्थ्य पर लगातार नज़र रखी जा रही है. जोगी की हालत गंभीर बनी हुई है.