रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज कोरोना वायरस से बॉलीवुड में हुई पहली मौत, भाजपा विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव, 6 राज्यों में हाहाकार की स्थिति जैसी ख़बरें. इन ख़बरों को यहाँ पढ़ सकते हैं. नीचे लिंक क्लिक कर देख सकते हैं मेडिकल बुलेटिन.
दुनिया के 213 देश कोरोना की चपेट में
दुनिया भर में कोरोना वायरस से 213 देश प्रभावित है. सभी देशों में कोरोना का घातक असर हुआ है. बीते कई दिनों से रोज 1 लाख से अधिक नए मरीज सामने आ रहे हैं. दुनिया भर में अब तक 62 लाख से अधिक संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 3 लाख 73 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि अच्छी बात ये भी है कि 28 लाख से अधिक लोग संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं.
भारत में आँकड़ा 2 लाख के करीब
भारत में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ते ही जा रहा है. सोमवार को अब तक का सबसे अधिक केस सामने आए. एक ही दिन में 8 हजार से अधिक नए मरीज मिले हैं. वहीं 230 लोगों की मौत एक दिन में हुई है. देश में अब तक कुल 1 लाख 90 हजार से अधिक केस सामने आ चुके हैं, जबकि मृतकों की संख्या 5400 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल देश में कुल एक्टिव केस 93 हजार 3 सौ 22 है, जबकि 91 हजार 8 सौ 18 अब तक ठीक हो चुके हैं.
83 फीसदी मौत भी 6 राज्यों में
कोरोना संक्रमण के मामले लगातार देश में बढ़ते जा रहे हैं. भारत में अब तक कुल 1,90,535 कोरोना संक्रमित मरीज हैं और 5,394 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब तक के कुल संक्रमित मरीजों में से करीब 75 फीसदी मरीज और 83 फीसदी मौत सिर्फ 6 राज्यों में हुई है. अब तक सामने आए कुल मामले में से 75.33 फीसदी केस जिन 6 राज्यों में हैं वो है महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश. महाराष्ट्र में कुल मरीज 67,655 हैं, तमिलनाडु में कुल मरीज 22,333 हैं, दिल्ली में कुल मरीज 19,844 हैं, गुजरात में कुल मरीज 16,779 हैं, राजस्थान में कुल मरीज 8831 हैं, मध्य प्रदेश में कुल मरीज 8089 हैं.
कोरोना वायरस से बॉलीवुड में पहली मौत
कोरोना वायरस से बॉलीवुड में पहली मौत हो गई है. प्रसिद्ध संगीतकार वाजिद खान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. वाजिद खान किडनी की बीमारी से पीड़ित थे. उनका इलाज सेठिया अस्पातल में चल रहा है. किडनी फेल होने के साथ उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. 43 वर्षीय वाजिद संगीतकार जोड़ी साजिद के भाई थे.
कोरोना की चपेट में बीजेपी विधायक
गुजरात में भाजपा विधायक बलराम थवानी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है. वहीं उनके संपर्क में आने वालों की पहचान की जा रही है. जानकारी के मुताबिक बीजेपी विधायक थवानी गरीबों को खाना बाँटने, वह मदद पहुँचाने का काम करते थे. लिहाजा उनका सैंपल लिया गया था. अब विधायक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. आपको बता दें इससे पहले कांग्रेस विधायक कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. वहीं एक पार्षद की मौत यहाँ हो चुकी है.
देखिए मेडिकल बुलेटिन …