रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में भारत में कोरोना के आँकड़े, छत्तीसगढ़ में जारी कहर, सुहागतरात के बाद दूल्हे की मौत, थाना हुआ सील, विधानसभा बंद से जुड़ी ख़बरें है. पूरी ख़बर यहाँ पढ़ सकते हैं नीचे लिंक क्लिक कर देख सकते हैं मेडिकल बुलेटिन.
भारत में कोरोना का आँकड़ा 4.40 लाख के पार
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 लाख 40 हजार के पार, आज फिर मिले करीब 15 हजार नए मरीज भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिला है. देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4 लाख 40 हजार के पार पहुंच गया है. जबकि 14 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14 हजार 933 नए मरीज सामने आए है, जबकि 312 लोगों की मौत हुई है.
सुहागरात के बाद दूल्हे की मौत
पटना के पालीगंज में सोमवार को एक साथ 15 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसके बाद वहां हड़कंप मचा है। इसमें खास यह है कि सभी कोरोना पॉजिटिव पालीगंज के डीहपाली गांव में 15 जून को शादी समारोह में गए थे और सबने शादी में जमकर दावत उड़ाई थी। अब इनमें से 15 बाराती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि शादी के बाद सुहागरात के अगले दिन यानि 17 जून को ही दूल्हे की इलाज के दौरान मौत हो गई। गांव के लोग दूल्हे की मौत का कारण भी कोरोना बता रहे हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी कोई पुष्टि नहीं कर रहा है।
विधानसभा सचिवालय 24 से 28 तक बंद
छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय को 24 से 28 जून तक 5 दिनों के लिए पूर्णतः बंद कर दिया गया है। यह फैसला सोमवार को विधानसभा की प्रश्न संदर्भ समिति की बैठक में कोरोना वायरस एक MLA के शामिल होने के बाद लिया गया है। विधायक के कोरोना संक्रमित होने की खबर के बाद विधानसभा के कई स्टाफ क्वारंटाईन हो गए हैं। डोंगरगढ़ के विधायक दलेश्वर साहू कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। सोमवार को उनके सैंपल की रिपोर्ट आने से पहले वे कई बैठकों में शामिल हुए थे। जिसके बाद सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है।
थाना प्रभारी के रिश्तेदार मिले कोरोना पॉजिटिव
थाना प्रभारी के साथ रहने वाले रिश्तेदारों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से पुलिस महकमे में हड़कप मंच गया है. टीआई को होम क्वारेंटाइन करने के साथ थाने को सील कर सैनिटाइज किया गया है. जानकारी के अनुसार, पुराना बस्ती थाना प्रभारी के सास-ससुर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. दोनों चार दिन पहले बिहार के मुजफ्फरपुर से आए थे. पेंशनबाड़ा में टीआई के साथ उनके सास-ससुर रहते हैं. टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही थाना प्रभारी को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है. वहीं थाना को सील कर सैनिटाइज किया गया है. अब थाना प्रभारी के साथ-साथ सभी थाना स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया जाएगा. इसके साथ ही आजाद चौक थाना पुलिस को पुरानी बस्ती थाना का कामकाज देखने का आदेश दिया गया है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर जारी
प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 26 नए मरीज मिले हैं, जो नए मरीज मिले हैं उनमें रायगढ़ से 5, जांजगीर-चांपा और सरगुजा से 6-6, बलरामपुर से 9 शामिल है. इन नए मरीजों के साथ प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़कर 2327 हो गए हैं जिसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 828 है. वहीं 1512 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि 12 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
देखिए मेडिकल बुलेटिन