शिवम मिश्रा, रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज देखिए who का चीन दौरा, चीन में वन्यजीवों का व्यापार बंद, विश्व में कोरोना के आँकड़ें, सीएम हाउस में फैलता संक्रमण, दिल्ली सरकार का फैसला जैसी ख़बरें शामिल है. पूरी ख़बर नीचे लिंक क्लिक कर देखिए चंद मिनट में.
WHO की टीम चीन के दौरे पर
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के दो विशेषज्ञ कोरोना की वैश्विक महामारी की उत्पत्ति का पता लगाने के एक बड़े अभियान के तहत जमीनी काम पूरा करने के लिए अगले दो दिन चीन की राजधानी बीजिंग में बिताएंगे. संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि एक पशु स्वास्थ्य विशेषज्ञ और एक महामारी विज्ञानी अपनी यात्रा के दौरान भविष्य के अभियान के लिए काम करेंगे जिसका मकसद यह पता लगाना है कि यह विषाणु पशुओं से मनुष्यों तक कैसे फैला. वैज्ञानिकों का मानना है कि यह विषाणु चमगादड़ों से पैदा हुआ और फिर कस्तूरी बिलाव यानी पैंगोलिन जैसे अन्य स्तनधारी प्राणियों में फैला और इसके बाद पिछले साल के अंत में चीनी शहर वुहान के खाद्य बाजार में लोगों तक फैला. हालांकि भविष्य में महामारियों को फैलने से रोकने के लिए चीन ने वन्यजीवों के व्यापार पर कार्रवाई की और कुछ पशु बाजार बंद कर दिए.
विश्व भर में कोरोना का कहर जारी
दुनिया के देशों में कोरोना वायरस के संकट से सबसे ज्यादा पीड़ित अमेरिका है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 70 हजार से ज्यादा कोरोना के केस मिले हैं, जो किसी भी देश में महामारी शुरू होने के बाद से सबसे बड़ा उछाल है. जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में अब तक 30 लाख से अधिक कोरोना से पीड़ित हैं. जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़े बताते हैं कि दुनियाभर में अब तक जानलेवा कोरोना वायरस से 1 करोड़ 24 लाख लोग संक्रमित हुए हैं. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से पूरी दुनिया में 5 लाख से अधिक लोग अब तक जान गंवा चुके हैं. हालांकि अच्छी बात ये है कि इस बीमारी से इलाज के बाद 68 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं.
एक दिन में मिले 27 हजार नए मामले
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में पहली बार कोरोना के 27 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 27 हजार से स् ज्यादा नए केस सामने आए हैं, जबकि 500 से अधिक लोगों की मौत हो गई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी नए आंकड़ों में दिल्ली को राहत मिलती दिखाई दे रही है, जबकि 6 राज्य जहां पर कोरोना के मामले पहले कम थे वहां पर 50 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8 लाख 20 हजार को पार कर गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस समय देश में 2 लाख 83 हजार के ज्यादा एक्टिव केस हैं, जबकि 5 लाख से अधिक मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. बता दे की देश में कोरोना से अब तक 22 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला
कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने अपने विश्वविद्यालयों के लिए परीक्षा रद्द कर दी है. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली राज्य के जितने भी विश्वविद्यालय हैं उनकी आगामी परीक्षा रद्द कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को अगले सेमेस्टर में प्रमोट कर दिया जाएगा. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ”सभी यूनिवर्सिटीज़ को फाइनल एग्ज़ाम कैंसिल कर छात्रों के इवैल्युएशन का कोई पैमाना तैयार कर डिग्री जल्द से जल्द देने के लिए कहा गया है. कोरोना की वजह से एग्ज़ाम लेना और डिग्री न देना अन्याय होगा. ये निर्णय स्टेट यूनिवर्सिटीज़ के लिए लिया गया है.
मुख्यमंत्री निवास में अब तक 80 लोग संक्रमित
भारत के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का दायरा तेजी से बढ़ते ही जा रहा है. बिहार में भी बीते कुछ दिनों से कोरोना जमकर कहर ढा रहा है. सबसे सुरक्षित माने जाना वाला मुख्यमंत्री आवास भी अब बुरी तरह से प्रभावित हो चला है. मुख्यमंत्री आवास से अब तक 80 लोग संक्रमित हो चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री आवास से संबंधित ड्राईवर, कैंटिन के साथ ही बड़ी संख्या सुरक्षाकर्मी कोरोना की चपेट में आए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम सचिवालय के सभी लोगों को टेस्ट कराने को कहाँ. वहीं हाउस जुड़े अधिकतर लोग होम क्वारेंटाइन कर दिए गए हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री निवास में बीते दिनों नीतीश कुमार की भतीजी कोरोना पॉजिटिव निकली थीं. वहीं हाउस में लगातार संक्रमण फैलने का मामला सामने आ रहा है.
89 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना को मात देकर दिखाई राह
कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच एक अच्छी खबर आई है. भिलाई निवासी 89 वर्षीय बुजुर्ग के कोरोना को मात देते हुए फिर से भले–चंगे होकर दूसरो को राह दिखाई है. बुजुर्ग को शनिवार को एम्स, रायपुर से डिस्चार्ज कर दिया गया है. कोरोना को मात देने वाले ये प्रदेश में सबसे उम्रदराज व्यक्ति हैं. एम्स की ओर से जारी बयान में बताया गया कि 89 वर्षीय बुजुर्ग को 29 जून को कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद 2 जुलाई को अस्पताल में भर्ती किया गया था. इसके बाद अस्पताल के एक्सपर्ट डॉक्टरों टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही थी, और उन्हें आईसीएमआर के प्रोटोकाल के तहत दवाई दी जा रही थी. शुरुआती दौर में ही उनमें सुधार नजर आने लगे और 8 जुलाई को दूसरे कोरोना टेस्ट में निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज करने की प्रक्रिया पूरी की गई.
देखिए मेडिकल बुलेटिन ..