रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज भारत में सवा दो लाख पार आँकड़ों के साथ छत्तीसगढ़ में हजार के करीब पहुँचती संख्या, विधानसभा स्पीकर के सचिव कोरोना पॉजिटिव सहित चीन के वुहान से जुड़ी अहम ख़बरें हैं. पूरी ख़बर यहाँ पढ़ सकते हैं और नीचे लिंक क्लिक कर देख सकते हैं मेडिकल बुलेटिन.

भारत में संक्रमितों का आँकड़ा सवा दो लाख के पार

भारत में कोरोना संक्रमितों का आँकड़ा सवा दो लाख के पार पहुँच गया है. वहीं मृतकों की संख्या 6 हजार से अधिक हो गई है. गुरुवार को अब तक का सर्वाधिक 10 हजार नए मरीज मिले. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में वर्तमान में 1 लाख 10 हजार 9 सौ 60 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबिक 1 लाख 9 हजार 4 सौ 61 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. देश में अब संक्रमण के बाद स्वस्थ्य होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी बढ़ रही है.

छत्तीसगढ़ में टूटा सर्वाधिक मरीज मिलने का रिकॉर्ड

छत्तीसगढ़ में भी कोरोना की रफ्तार बहुत तेज है. आज को दोपहर तक ही 64 नए मरीज मिले. इनमें सर्वाधिक 40 मरीज कोरोबा जिले से मिले. जबकि 13 मरीज रायगढ़ जिले से. इसके साथ ही रायपुर से तीन मरीज मिले. वहीं राजनांदगांव, बलौदाबाजार से भी मरीज मिले. वहीं शाम 6 बजे तक तेजी से फिर आँकड़ा बड़ा और 30 से अधिक नए मरीज सामने आए. जानकारी के मुताबिक बलौबाजार में सर्वाधिक मरीज मिले हैं. शाम तक आँकड़ा 95 से अधिक हो चुका था. गौरतलब है कि प्रदेश में गुरुवार रात में सर्वाधिक एक ही दिन में सर्वाधिक 93 मरीज मिले थे. वहीं प्रदेश में अब तक तीन मरीजों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में कुल आँकड़ा 836 पहुँच गया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्राल के अधिकारी पॉजिटिव

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तीन अधिकारी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. तीन अधिकारियों के कोरोना की चपेट में आने के बाद अब मंत्रालय में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग का काम शुरू हो गया है. जो भी लोग इन अधिकारियों के संपर्क में आए होंगे, उन सभी की टेस्टिंग की जाएगी. बता दें कि इससे पहले भी स्वास्थ्य मंत्रालय में कई अधिकारी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.

विधानसभा स्पीकर के सचिव मिले कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली विधानसभा स्पीकर के सचिव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले 11 दिन से असेंबली में नहीं आये हैं. रविवार को टेस्ट रिपोर्ट आई जिसमें पॉजिटिव पाए गए. रिपोर्ट मिलने के बाद 1 विधानसभा में स्पीकर कक्ष को सील कर दिया गया है. स्पीकर कक्ष के सभी कर्मचारियों के टेस्ट कराए गए हैं. करीब 26 लोगों के टेस्ट हुए हैं जिनकी रिपोर्ट आज आने वाली है.

मेरठ में कर्नल कोरोना संक्रमित

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कर्नल के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सैन्य क्षेत्र में हाई अलर्ट कर दिया गया है. तीनों डिवीजन और सभी कोर को सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं कर्नल के संपर्क में आए सैन्य जवानों और कर्मचारियों को क्वारेंटाइन किया गया है. जबकि इसी बीच एक ख़बर यह भी आई है कि सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 55 वर्षीय एक अधिकारी की मौत कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हो गई.

सिंगापुर में कम्युनिटी केस

सिंगापुर में गुरुवार को कोरोना वायरस के 517 नए मामले रिपोर्ट हुए. इनमें से 13 भारतीय हैं जो कोरोना की चपेट में हैं. ये जानकारी अधिकारियों ने दी. वहीं गुरुवार को दर्ज कोरोना से संक्रमित मामले में 15 कम्युनिटी केस है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 15 कम्युनिटी केस हैं जिनमें पहले से कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं थे. इनमें 13 भारतीय और 2 वहां के स्थाई निवासी शामिल हैं. संक्रमित 13 भारतीय लोगों की आयु 30 से 48 साल के बीच है, जबकि दो अन्य शख्स की आयु 24 और 78 साल है.

चीन का वुहान शहर हुआ कोरोना मुक्त

चीन में कोरोना वायरस संक्रमण का केंद्र रहे वुहान में अब कोई भी संक्रमित मरीज नहीं है. करीब एक करोड़ लोगों की जांच के बाद वुहान शहर अब पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो चुका है. यहां संक्रमण के आखिरी तीन मरीजों को भी अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. आपको बता दें कि वुहान से ही पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का फैलाव हुआ है.

देखिए मेडिकल बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=2edDILaVLXk[/embedyt]