रायपुर।  मेडिकल बुलेटिन आज देखिए भारत में कोरोना संक्रमण का आँकड़ा, विधायक और पीआरओ की मौत, अस्पताल के बाथरूम में लाश, छत्तीसगढ़ की चिंता, केजरीवाल का बयान. पूरी ख़बर यहाँ पढ़ सकते हैं नीचे लिंक क्लिक चंद मिनट में देख सकते हैं 6 बड़ी ख़बरें.

भारत में आँकड़ा 2 लाख 76 हजार के पार

भारत में कोरोना संक्रमितों का आँकड़ा 2 लाख 76 हजार के पार पहुँच गया है. रोज की तरह ही मंगलवार से बुधवार सुबह तक 10 हजार नए मरीज फिर मिले. वहीं 279 लोगों की मौत हुई. भारत में एक एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 15 हजार से अधिक है. वहीं 1 लाख 33 हजार लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. वहीं कुल मौतों की संख्या 7 हजार 745 है. वहीं दुनिया में भर आँकड़ा 77 लाख के करीब पहुँच गया है.

कोरोना से विधायक अंबाझहगन की मौत

तमिललाडु में डीएमके विधायक अंबाझहगन की कोरोना से मौत हो गई है. अंबाझहगन की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन वे रिकवर नहीं कर पाए. और आज उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. विधायक अंबाझहगन की मौत पर डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने गहरा शोक प्रकट करते हुए एक भावुक चिट्ठी लिखी है. उन्होंने अपनी चिट्ठी में कहा अंबाझहगन की सराहना करते हुए कहा है कि वे पार्टी के समर्पित और लोकप्रिय नेता थे.

शाही इमाम बुखारी के पीआरओ की मौत

दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी के पीआरओ की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. बुखारी के पीआरओ अमानतुल्ला बीती रात कोरोना से जंग हार गए. उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के करीबी अमानतुल्ला के अंदर पिछले हफ्ते कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे. इसके बाद अमानतुल्ला को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन वो कोरोना को नहीं हरा सके और मंगलवार देर रात उनकी मौत हो गई.

अरविंद केजरीवाल का बयान

देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों पर आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि उपराज्यपाल अनिल बैजल के आदेश को दोहराते हुए कहा है कि अब दिल्ली के अस्पताल में सबका इलाज होगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने बताया है कि 31 जुलाई तक दिल्ली को 1.5 लाख बेड की जरूरत होगी. आपको बता दें कि दिल्ली सरकार की ओरं से यह आशंका प्रकट की गई है कि जुलाई के अंत तक दिल्ली में 5 लाख कोरोना के मामले सामने आ सकते हैं.

अस्पताल से लापता महिला की मिली लाश

कोरोना महामारी के बीच कई जगहों पर अस्पताल में भारी लापरवाही का मामला सामने आ रहा है. महाराष्ट्र के जलगाँव स्थित सरकारी अस्पताल में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहाँ अस्पताल से लापता कोरोना पीड़ित महिला की लाश अस्पताल के ही बाथरूम में पड़ी मिली. महिला 8 दिनों से लापता थीं. आज सुबह किसी ने जानकारी दी कि एक बुजुर्ग महिला का शव अस्पताल के बाथरूम में पड़ा है. बुजुर्ग को देखने से पता चला कि जिसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी वह महिला पिछले 8 दिनों से बाथरूम में पड़ी थी और किसी को इसकी खबर तक नहीं थी. जिलाधिकारी अविशान डांगे ने कहा कि यह अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही है. इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी.

छत्तीसगढ़ में कोरोनो को लेकर बढ़ी चिंता

छत्तीसगढ़ कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार की चिंता बढ़ती जा रही है. टेंशन इसलिए है क्योंकि अब राज्य में आँकड़ा 12 सौ के पार पहुँच गया है. हर दिन अब प्रदेश में 100 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. लिहाजा अब कोरोना के अस्थाई अस्पताल के लिए सरकार ने इंडोर स्टेडियम का भी उपयोग कर रही है. राजधानी रायपुर में इंडोर स्टेडिम को अस्थाई में तब्दील कर दिया गया है. 230 बेड इस अस्थाई अस्पताल में होंगे. इसके लिए करीब 30 लाख रुपये खर्च किया गया है.  इसी तरह से कुछ और जगहों पर इंडोर स्टेडियों का उपयोग किया जा सकता है.

देखिए मेडिकल बुलेटिन …