Swati Maliwal Medical Checkup: AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालावील (Rajya Sabha MP Swati Maliwal) का मेडिकल चेकअप गुरुवार देर रात दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में हुआ। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) स्वाति को रात 11 बजे मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए एम्स लेकर पहुंची थी। सांसद स्वाति मालावील (MP Swati Maliwal) का देर रात 3 बजे तक मेडिकल हुआ। मालीवाल तड़के 3.15 बजे AIIMS से निकलीं और 3:30 बजे अपने घर पहुंचीं। इधर मारपीट के आरोपी सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के पूर्व PA बिभव कुमार (bibhav kumar) दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है।

Covaxin side-effects: कोवैक्सिन लगाने वाली महिलाओं में Period से जुड़ी परेशानी आई सामने, युवा लड़कियों में सबसे ज्यादा साइड-इफेक्ट्स

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्वाति मालीवाल के मेडिकल के दौरान उनके साथ एडिशनल डीसीपी रेंक की महिला अफसर भी मौजूद थीं। मालीवाल ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सहायक विभव कुमार ने उनके साथ सीएम आवास पर मारपीट की है।

BIG BREAKING: स्वाति मालीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी भी मौजूद, बदसलूकी मामले में करेगी पूछताछ

लिहाजा दिल्ली पुलिस ने मालावील का मेडिकल कराया है ताकि यह पता किया जा सके कि कहीं पर चोट तो नहीं है। पूरे मामले को लेकर पुलिस ने गुरुवार को मालीवाल का बयान दर्ज करने के बाद विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की।

Covaxin Side Effects: कोविशील्ड के बाद कोवैक्सिन से भी साइड इफेक्ट्स का दावा, BHU की रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा

बिभव कुमार के घर पहुंची पुलिस

वहीं, मारपीट के आरोपी और CM अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव (PA) बिभव कुमार के घर सिविल लाइन्स थाने की एक टीम को भेजा गया। हालांकि, वे अभी पंजाब में है, उनके दिल्ली लौटते ही पुलिस उनसे पूछताछ करेगी। उन्हें राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए गुरुवार सुबह समन भेजा था। बिभव को आज 11 बजे आयोग के सामने पेश होना है।

Covaxin Side Effects: कोविशील्ड के बाद कोवैक्सिन से भी साइड इफेक्ट्स का दावा, BHU की रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा

विभव कुमार इन धाराओं में एफआईआर दर्ज
पुलिस ने बिभव कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल), धारा 506 (आपराधिक धमकी), धारा 509 (किसी महिला की गरिमा का अपमान करने के इरादे से कोई शब्द बोलना या कोई इशारा करना) और धारा 323 (हमला करना) के तहत एफआईआर दर्ज की है।

कौन हैं Swati Maliwal? जिनके एक कॉल ने दिल्ली की राजनीति में मचाई खलबली, पिता पर लगा चुकी हैं यौन शोषण का आरोप, अपनी शादी को ‘जहन्नुम’ से की थी तुलना