शिवम मिश्रा, रायपुर। बीती रात मेडिकल के एक छात्र ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।
गंज थाना प्रभारी के मुताबिक धमतरी निवासी 32 वर्षीय हेमंत देवांगन मेकाहारा में ईएनटी पीजी के लास्ट सेमेस्टर का छात्र था और देवेन्द्र नगर स्थित आकाश गैस एजेंसी के पास एक मकान किराये पर लेकर रह रहा था। पुलिस के मुताबिक डॉक्टर पिछले तीन चार दिनों से अस्पताल नहीं जा रहा औऱ साथी डॉक्टरों का भी फोन नहीं उठा रहा था। साथी डॉक्टरों ने पुलिस में इसकी शिकायत की।
बीती रात पुलिस जवान जब डॉक्टर के घर पहुंचे तो वहां से तेज बदबू आ रही थी। घर खोलने पर डॉक्टर का शव फांसी के फंदे पर झूलते मिला। पुलिस के मुताबिक शव दो तीन दिन पुरानी हो सकती है। मौके से पुलिस को कोई सुसाइडल नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर कमरे को सील कर दिया था। आज कमरे की तलाशी ली जाएगी।
जानकारी के मुताबिक डॉक्टर की आखरी बात अपनी किसी महिला मित्र से ही हुई थी। फिलहाल डॉक्टर ने आत्महत्या क्यों की इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच के बाद ही सही वजह सामने आ सकेगी।