शिवम मिश्रा, रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज अमेरिका-ब्राजील का हाल, भारत में संक्रमण का जाल, छत्तीसगढ़ में बढ़ता दायरा, मीडिया के दरवाजे तक दस्तक, आईपीएस अधिकारियों के करीब वायरस, ऐसी ही कई और ख़बरें हैं. पूरी ख़बर यहाँ पढ़ सकते हैं और नीचे लिंक क्लिक कर देख सकते हैं मेडिकल बुलेटिन.

अमेरिका-ब्राजील में हाल बेहाल

विश्व में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 1 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि इस महामारी से मरने वालों की संख्या 5 लाख के पार हो गई है. कोरोना से प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका सबसे टॉप पर बना पर हुआ है. ब्राजील 10 लाख से अधिक मामलों के साथ दूसरे स्थान पर बना हुआ है, जबकि यहां मरने वाले लोगों की संख्या 60 हजार से ज्यादा है. साथ ही तीसरे स्थान पर रूस उसके बाद भारत, ब्रिटेन, स्पेन शामिल है.

भारत में फैलता कोरोना संक्रमण

भारत में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नही ले रहा है. देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 5 लाख 85 हजार को पार कर गया है. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 5 लाख 85 हजार के पार हो गई है. जिसमें 17 हजार से अधिक लोगो की मौत हो चुकी है. इन सबके के बीच एक अच्छी बात ये है कि अब तक 3 लाख 47 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 2 लाख 20 हजार से अधिक है. बता दे की पिछले 24 घंटे में 18 हजार से ज्यादा नए मामले निकलकर सामने आए हैं और 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक, 30 जून तक देश में 88 लाख से ज्यादा सैंपल का टेस्ट किया जा चुका है. अकेले 30 जून को ही 2 लाख 17 हजार के करीब टेस्ट किए गए थे.

सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र

भारत में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 74 हजार के पार हो गया है. इसमें 7 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 90 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केस की संख्या करीब 76 हजार है. अगर देश की राजधानी दिल्ली की बात करे तो यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 87 हजार के पार है, जिसमें 2 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में अबतक 58 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 26 हजार के ज्यादा बनी हुई है.

PHQ और SIB में कोरोना ने दी दस्तक

छत्तीसगढ़ में बुधवार को शाम कोरोना के 30 नए मरीज मिले. जो 30 नए मरीज मिले हैं उनमें पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) के 9 कर्मचारी और ट्रैफिक पुलिस के 2 जवान शामिल हैं. इनमें पुलिस मुख्यालय में पदस्थ एक एडीजी के दो ड्राइवर, पुलिस हाउसिंग बोर्ड के 6 कर्मचारी और एसआईबी का एक कर्मचारी है. इनके पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं क्षेत्रीय न्यूज चैनल में कार्यरत् एक पत्रकार भी पॉजिटिव मिला है.

देखिए मेडिकल बुलेटिन

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=CY1_knnlrJ0[/embedyt]