विक्रम मिश्र, मेरठ. सरूरपुर क्षेत्र के भूनी टोल प्लाजा पर रविवार को एक शर्मनाक घटना सामने आई. जब भारतीय सेना के जवान कपिल को टोलकर्मियों ने बेरहमी से पीट दिया. जवान कश्मीर में अपनी नई पोस्टिंग पर जा रहे थे, लेकिन टोल प्लाजा पर लगे लंबे जाम को लेकर उन्होंने विरोध जताया. इसी दौरान वहां मौजूद सादे कपड़ों में कुछ युवकों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टोलकर्मियों ने पहले जवान से अभद्रता की और फिर हाथापाई पर उतर आए. जवान ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग भी विरोध में उतर आए.
कपिल कोटका गांव के निवासी हैं और भारतीय सेना में तैनात हैं. वह कश्मीर ज्वाइनिंग के लिए मेरठ से रवाना हुए थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल जवान को प्राथमिक उपचार दिलाया गया. SSP मेरठ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का जिम्मा CO दौराला को सौंपा है. टोल प्लाजा के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और दोषियों की पहचान की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : ‘कानून राज’ में कोई सुरक्षित नहीं! रायबरेली में व्यापारी की हत्या, सड़क किनारे मिला खून से लथपथ शव
सेना के जवान भी असुरक्षित
इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. आम नागरिकों के साथ-साथ अब देश की रक्षा करने वाले जवान भी सड़कों पर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने टोल प्लाजा पर गुंडों के जमावड़े और अव्यवस्था को लेकर प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि ये कोई पहली घटना नहीं है जब टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी हुई हो. सरकार को चाहिए कि वे इस पर ध्यान दे और टोल प्लाजा पर हो रही गुंडागर्दी पर लगाम कसे.
एक बड़ी विचित्र बात है कि आम आदमी टैक्स भी पटाए, फिर टोल प्लाजा पर गुंडों का दुर्व्यवहार भी सहे. उनकी मार भी खाए. ऐसी घटनाएं आए दिन सुनने को मिलती हैं. सवाल ये है कि क्या ये घटनाएं केन्द्रीय परिवहन विभाग तक नहीं पहुंचती होंगी? निश्चित ही विभाग को इसकी जानकारी होती होगी. लेकिन फिर भी इन पर लगाम क्यों नहीं लग रही है. टोल प्लाजा पर केवल गुंडागर्दी नहीं अवैध वसूली का भी खेल चलता है. लेकिन इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें