Meerut Loksabha Elections 2024. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी. उत्तर प्रदेश की मेरठ सहित आठ सीटें भी शामिल हैं. मेरठ लोकसभा सीट पर इस बार भाजपा ने वर्तमान सांसद राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काटकर रामायण धारावाहिक में राम के किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल पर दांव लगाया है. सपा ने सुनीता वर्मा पर भरोसा जताया है. वहीं बसपा ने देवव्रत त्यागी को मैदान पर उतारा है.
भाजपा के अरुण गोविल का मुकाबला सपा की प्रत्याशी सुनीता वर्मा और बसपा के देवव्रत त्यागी से होगा. बता दें कि मेरठ लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा सीटें किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण और हापुड़ आते हैं. तीन सीटों पर भाजपा और दो सीटों पर सपा का कब्जा है. पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा के राजेंद्र अग्रवाल ने हैट्रिक लगाई थी. उन्होंने केवल 4729 मतों से बसपा के हाजी मोहम्मद याकूब को हराया था. राजेंद्र अग्रवाल को 586,184 वोट और बसपा के हाजी मोहम्मद याकूब को 581,455 वोट मिले थे. जबकि इससे पहले 2014 के चुनाव में राजेंद्र अग्रवाल करीब सवा दो लाख वोटों से जीते थे.
इसे भी पढ़ें – Bulandshahr Loksabha Elections 2024: बुलंदशहर में भाजपा, कांग्रेस और बसपा का मुकाबला, जानिए इस सीट का समीकरण और इतिहास
बसपा ने त्यागी समुदाय से देवव्रत त्यागी को मैदान में उतारा है. वहीं सपा ने सुनीता वर्मा पर भरोसा जताया है. बता दें कि 1925 से 1962 तक तीन लगातार तीन बार कांग्रेस के शाह नवाज खान को जीत मिली थी. इसके बाद 1967 में भारती संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के महाराज सिंह ने जीत हासिल की. 1971 में फिर कांग्रेस के शाह नवाज खान यहां से सांसद बने. 1977 में जनता पार्टी के कैलाश प्रकाश को कामयाबी मिली. 1980 और 1984 में कांग्रेस के मोहसिना किदवई ने लगातार दो बार जीत हासिल की.
मेरठ में 1989 के चुनाव में जनता दल के हरीश पाल सांसद बने. 1991 में हिंसा के कारण चुनाव रद्द हो गया. 1994, 1996 और 1998 में भाजपा के अमर पाल सिंह को तीन बार जीत मिली. इसके बाद 1999 कांग्रेस के अवतार सिंह भड़ाना सांसद बने. 2004 में बसपा के मो. शाहिद अखलाक ने यहां से खाता खोला. इसके बाद 2009 से 2019 तक लगातार तीन बार भाजपा के राजेंद्र अग्रवाल को जीत मिली. इसके बावजूद भाजपा ने इस चुनाव में राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काटकर अरुण गोविल को मैदान पर उतारा है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक