Meerut News. मेरठ जिले के कसेरूखेड़ा रिहायशी इलाके में तेंदुआ के घुसने के बाद हड़कंप मच गया. कसेरूखेड़ा निवासी समीर के घर में तेंदुआ घुस गया, जिससे क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति बन गई. बाद में वन विभाग की टीम ने तेंदुआ को करीब आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर अपने साथ ले गई.
जंगल से निकलकर एक तेंदुआ शनिवार की सुबह कसेरूखेड़ा रिहायशी इलाके में पहुंचकर शिकार की तलाश में एक घर में प्रवेश कर गया. इसे देखकर इलाके के लोग शोर मचाने लगे और दहशत में रिहायशी इलाके में अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद वन विभाग की टीम कसेरुखेड़ा इलाके में पहुंची और आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पहले तेंदुआ को बेहोश कर उसे रेस्क्यू कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें – ‘अगर 400 जीत गई तो खेत में उगने वाली चीज ये बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हवाले कर देंगे…’, अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर बोला हमला
अनुमान लगाया गया है कि तेंदुआ नर है और उसकी उम्र करीब तीन से चार साल है. उसे सावधानी से एक जाल के पिंजरे में डाला गया. स्थानीय लोंगों का कहना है कि कसेरूखेड़ा क्षेत्र के समीर के घर तेंदुआ घुस गया. उस समय घर में समीर के दो बच्चे मंकु (8), वीरा (10) और उसकी सास कमरे में थीं. कमरे के बाहर ही बरामदे में तेंदुआ बैठ गया. परिजनों ने तेंदुआ दिखते ही कमरे का दरवाजा भीतर से बंद कर लिया.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक