दिल्ली. आखिरकार पाकिस्तान को पहली महिला हिंदू सांसद मिल गई है. कृष्णा कुमारी कोहली पाकिस्तान के सिंध राज्य से पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की तरफ से चुनी गई हैं.
39 साल की कोहली देश की सीनेट के लिए पीपीपी के टिकट पर निर्वाचित हुई हैं. पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की बेहद दयनीय हालत के बीच कोहली का चुना जाना इस समुदाय के लिए राहत भरी खबर है. फरवरी 1979 में बेहद गरीब परिवार में जन्मी कृष्णा कोहली के परिवार वालों को स्थानीय जमींदार के जुल्मों सितम के चलते तीन साल तक जेल में रहना पड़ा.
कोहली ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को अपनी युवावस्था में ज्वाइन कर लिया था. उनके परिवार का संघर्षों का इतिहास रहा है. कोहली का पाकिस्तानी सीनेट के लिए चुना जाना पाकिस्तान की हिंदू बिरादरी के लिए बेहद खुशी देने वाली खबर है. कम से कम अब उस बिरादरी की दिक्कतों को पाकिस्तान की संसद में उठाया जा सकेगा.