IPL 2024: बीते रविवार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराते हुए अपना तीसरा खिताब जीता. इम्पैक्ट प्लेयर जैसे नियम के चलते मौजूदा आईपीएल सीजन बल्लेबाजों के नाम रहा और इसमें एक से बढ़कर एक अविश्वसनीय रिकॉर्ड बनते और टूटते हुए देखने को मिले. इनमे एक रिकॉर्ड शतकों का भी था. IPL 2024 में 14 शतक लगे है, जो अब तक के किसी एक सीजन में सबसे अधिक हैं. इस दौरान सिर्फ एक प्लेयर ने दो बार शतक ठोका है.

बता दें कि आईपीएल 2024 के पहले दो शतक एक ही मैच में देखने को मिले थे, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल (RR) के खिलाफ 113* रन की नाबाद पारी खेली थी. जिसके बाद इसी मैच में RR के जोस बटलर ने 100* रन की नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए RR को जीत दिलाई थी. कोलकाता के खिलाफ मैच में जोस बटलर ने सीजन का दूसरा शतक लगाया. जोस एकमात्र बल्लेबाज है जिन्होंने इस सीजन में सर्वाधिक 2 शतक लगाया है. वहीं रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट के तीसरे शतकवीर बने थे. रोहित ने 12 साल बाद आईपीएल में शतक लगाया था. उन्होने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 105 रन की पारी खेली थी.

ये है IPL 2024 के 13 शतकवीर

Serial Numberखिलाड़ीशतकTEAM
1विराट कोहली1RCB
2जोस बटलर2RR
3रोहित शर्मा1MI
4ट्रेविस हेड1SRH
5सुनील नारायण1KKR
6यशस्वी जयसवाल1RR
7रुतुराज गायकवाड़1CSK
8मार्कस स्टोइनिस1LSG
9जॉनी बेयरस्टो1PUNJAB KINGS
10विल जैक्स1RCB
11सूर्यकुमार यादव1MI
12शुभमन गिल1GT
13साईं सुदर्शन1GT

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H