दिल्ली। आज फिर राजधानी में सरकार और किसानों के बीच बातचीत होगी। दोनों पक्षों के बीच यह नौवें दौर की बातचीत होगी।
दरअसल, हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद सरकार और किसानों के बीच आज होने वाली नौवें दौर की बातचीत अहम और निर्णायक साबित हो सकती है। इस बातचीत का फार्मूला लगभग तय है लेकिन गतिरोध के किसी ठोस हल के आसार फिलहाल कम नजर आ रहे हैं। कल हुए एक बड़े घटनाक्रम में भारतीय किसान यूनियन नेता भूपिंदर सिंह मान ने सुप्रीम कोर्ट की बनाई गई चार सदस्यीय कमेटी से हटने का ऐलान कर दिया था। अब सबकी नजरें आज होने वाली बातचीत पर टिकी हैं।
उधर, किसान आंदोलन में किसानों के पक्ष में खड़ी कांग्रेस ने आज सभी राजभवनों पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। कांग्रेस किसान आंदोलन के बहाने अपनी राजनीति को धार देने में जुटी है। किसानों के समर्थन और कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस का राजभवनों पर प्रदर्शन और किसान अधिकार दिवस प्रस्तावित है। नौवें दौर की वार्ता के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने अगले दिन 16 जनवरी को अपनी बैठक बुलाई है।