चंद्रकांत/बक्सर: गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 को सफल बनाने के उद्देश्य से बक्सर सदर के अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में जिले के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष, सचिव, प्रखंड अध्यक्ष, विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और बीएलए मौजूद रहे.

राजनीतिक दलों की सक्रिय भूमिका आवश्यक 

बैठक में एसडीओ अविनाश कुमार ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे निर्वाचन आयोग के इस विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को पूर्ण सहयोग प्रदान करें. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के अद्यतन और गणना प्रपत्रों के संकलन में राजनीतिक दलों की सक्रिय भूमिका आवश्यक है.

गणना प्रपत्र अधिक से अधिक संख्या में भरे

इस अवसर पर शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया. एसडीओ ने कहा कि शहरों में वोटिंग प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहता है, जिसे सुधारने के लिए विशेष प्रयास करने होंगे. इसके लिए गणना प्रपत्र अधिक से अधिक संख्या में भरे जाएं, जिससे वास्तविक आंकड़ों का संकलन किया जा सके.

मतदाताओं तक पहुंच बनाने की रणनीति 

शहरी क्षेत्रों में जनसंपर्क और प्रपत्र संकलन के लिए जन वितरण प्रणाली के डीलरों, जीविका दीदियों, वार्ड पार्षद चक्रवर्ती चौधरी, टैक्स कलेक्टर और अन्य स्थानीय लोगों की मदद लेने की योजना पर भी चर्चा हुई. इन्हें सहयोगी बनाकर अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंच बनाने की रणनीति बनाई गई.

गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रक्रिया हो सके पूरी 

बैठक के अंत में अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी से अपील की कि तय समय सीमा के भीतर अधिक से अधिक गणना प्रपत्र संकलित किए जाएं, ताकि गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके. इस अवसर पर भूमि सुधार उपसमाहर्ता, अवर निर्वाचन पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, बक्सर भी बैठक में उपस्थित रहे. बैठक के अंत में सभी सहभागियों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक समाप्त की गई. 

ये भी पढ़े- Bihar News : बिहार में शुरू होने वाला है चुनावी महाभारत, NDA के नेता बोले, हम सब मिलकर दुर्योधन का कर देंगे ना