रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम सिवनी ब्लॉक नवागढ़ में भेंट-मुलाकात के दौरान घोषणाएं की है. इसके साथ ही भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ग्राम सेमरा ब्लॉक नवागढ़ में भी घोषणाएं की.

सिवनी में CM की घोषणाएं

  1. सिवनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की पदस्थापना की जायेगी।
  2. सिवनी के डिपरीपारा में बिजली सब स्टेशन स्थापित किया जायेगा।
  3. सिवनी में सर्व सुविधा युक्त मंगल भवन बनवाया जायेगा ।
  4. संतोषी माता मंदिर में हर साल लगने वाले मेला परिसर में महिला और पुरूषों के लिये प्रसाधन की व्यवस्था की जायेगी ।
  5. चांपा के पुराना एनएच हसदेव नदी में जर्जर गेमनपुल के नये निर्माण की स्वीकृति हाल ही में दी गई है जिसका निर्माण कार्य तेजी से करवाया जायेगा ।
  6. कन्हाईबंध में छतराम सूर्यवंशी के घर से नैला फाटक तक पक्की सड़क बनवायेंगे।
  7. पाली में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन का निर्माण किया जायेगा ।
  8. ग्राम बोड़सरा से हाथीटिकरा तक पक्की सड़क बनवाई जायेगी।
  9. बोड़सरा तथा मरकाडीह में नवीन पंचायत भवन निर्माण करवाया जायेगा ।
  10. करमंदी में उचित मूल्य दुकान हेतु भवन निर्माण किया जायेगा ।
  11. सिवनी हॉस्पिटल में डॉक्टर के पदस्थापना की घोषणा।

सेमरा में CM की घोषणाएं

  1. ग्राम सेमरा साप्ताहिक बाजार में शेड व चबूतरा निर्माण करवाया जायेगा।
  2. ग्राम धुरकोट में सहकारी बैंक की शाखा खोली जायेगी।
  3. शासकीय नवीन महाविद्यालय नवागढ़ का नाम लिंगेश्वर महाविद्यालय किया जायेगा।
  4. नवागढ लिंगेश्वर मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया जायेगा।
  5. नवागढ़ में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोली जायेगी।
  6. ग्राम कुटरा में हाईस्कूल में अतिरिक्त भवन व शौचालय निर्माण करवाया जायेगा।
  7. ग्राम औरी में सी.सी. रोड बनवाई जायेगी।
  8. ग्राम सलखन में मुक्तिधाम तक सी.सी. रोड बनवाई जायेगी।
  9. शासकीय हाईस्कूल बुढ़ेना का नामकरण आयुर्वेद रत्न डॉ. गुलाब सिंह के नाम पर किया जायेगा।
  10. ग्राम उदय भाठा के हाईस्कूल का उन्नयन हायर सेकेंडरी के रूप में किया जायेगा।
  11. नवागढ़ में खेल मैदान की घोषणा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus