कुंदन कुमार/पटना: बिहार में भी बजट सत्र शुरू होने वाला है. केंद्र सरकार भी नया बजट पेश करेगी और उसको लेकर आज बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में बजट पूर्व एक बैठक पटना में किया गया. जिसमें बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, आईटी मिनिस्टर सुमित सिंह मौजूद रहे.
उद्योगपतियों से ली गई राय
बजट पूर्व इस बैठक में कृषि क्षेत्र, उद्योग क्षेत्र और आईटी क्षेत्र को लेकर चर्चा की गई. किस तरह से बिहार के किसानों की आय बढ़ाई जाए. इस बात पर भी चर्चा की गई. साथ ही बिहार में नए उद्योग कहा-कहा लग रहे हैं. किस तरह से और उद्योग धंधा को बढ़ाया जाए. इसको लेकर इस बैठक में मौजूद उद्योगपतियों से भी राय ली गई. आईटी सेक्टर में क्या कुछ बिहार में अगले साल तक होना है. इस पर भी चर्चा की गई है.
आम लोगों की ली गई राय
बजट पूर्व इस बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि यह एक बजट पूर्व बैठक था. जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदु पर चर्चा की गई है और इस चर्चा के अनुरूप ही बिहार के बजट को सदन के पटल पर लाया जाएगा. हमारी कोशिश रहेगी कि कृषि क्षेत्र में, उद्योग क्षेत्र में और आईडी क्षेत्र में आईटी क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा काम हो और इसी को लेकर हम लोगों ने बजट पूर्व बैठक आयोजित किया था और आम लोगों की भी राय हम लोगों ने इस बैठक के जरिए लिया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बक्सर में शराब बिक्री रोकने पर मारपीट और हवाई फायरिंग, 2 गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें