रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट-मुलाकात कार्यक्रम जारी है. इसी कड़ी में रविवार को वे जशपुर विधानसभा के आस्ता पहुंचे. इस दौरान भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में एक महिला ने बताया कि उसकी बच्ची को मिग्री का झटका आता है, जिसके इलाज करवाने के लिए एक साल से चंदा करके इलाज करवा रही है. जिसके बाद सीएम भूपेश ने समस्या दूर करने के निर्देश दिए. साथ ही आस्ता में कई बड़ी घोषणाएं भी की.

बता दें कि, भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में आस्ता गांव की चना कुरैशी ने बताया कि, मेरी 6 वर्षीय बेटी को मिर्गी का झटका आता है. बहुत परेशान हूं. एक साल से चंदा करके इलाज करा रही हूं. रायपुर मेकाहारा में इलाज चल रहा है. महिला की बात सुनते ही मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत इलाज के निर्देश दिए.

वहीं भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में छात्र ने मुख्यमंत्री से अपनी समस्या सुनाते हुए कहा कि, स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने के लिए दूर जाना पड़ता है. आने- जाने का कोई साधन नहीं है, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने मिनी बस चलाए जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. पतराटोली निवासी कौशलिया देवी ने मुख्यमंत्री ने कहा बच्चे को लोन लेकर पढ़ाई करवा रही है. लोन चुकता करना है, लोन माफ करवा दीजिए, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आवेदन दीजिए, माफ करने का पूरा प्रयास करेंगे. स्वगति देवी ने पेयजल की दिक्कतें बताई, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी की व्यवस्था करेंगे.

जशपुर विधानसभा के आस्ता में सीएम ने की कई बड़ी घोषणाएं

  1. आस्ता के मेन रोड से आस्ता जाने वाले मार्ग में सूर्य नाले में पुलिया का निर्माण किया जाएगा.
  2. ग्राम खरसोता, विकासखंड मनोरा में मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा.
  3. ग्राम सोनक्यारी में नये विद्युत सब स्टेशन की स्थापना की जाएगी.
  4. ग्राम बाला छापर में भी नये विद्युत सब स्टेशन की स्थापना की जाएगी.
  5. जशपुर जिला चिकित्सालय में सी.टी. स्कैन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
  6. विकासखंड मनोरा के ग्राम पंचायत कदराई के ग्राम पकरीटोली, ग्राम पंचातय बिजोरा के ग्राम किटकीटोली, ग्राम पंचायत करदना के ग्राम धवरपाट 1 और 2 तथा ग्राम पंचायत खम्हली के ग्राम खम्हली के बिजली विहीन टोलों तक बिजली पहुंचाई जाएगी.
  7. विकासखंड जशपुर के जूरतेला और लुईकेना के बिजली विहीन मजरा टोले तक बिजली पहुंचाई जाएगी.

8. हॉकी एस्ट्रोटर्फ़ में फ्लड लाइट व्यवस्था की जाएगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक